सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shahdol police take major action against illegal sand mining, seize six tractors worth Rs 20 lakh

Shahdol News: रेत के अवैध खनन पर शहडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख कीमत के छह ट्रैक्टर किए जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 20 Oct 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया। कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने करीब दस आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

Shahdol police take major action against illegal sand mining, seize six tractors worth Rs 20 lakh
देवलौंद थाना, फाइल फोटो।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवलौंद थाना पुलिस ने रविवार रात रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो विशेष टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लिप्त छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

Trending Videos


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झिरिया क्षेत्र में सोन नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत एसपी के निर्देशानुसार देवलौंद थाना प्रभारी ने दो विशेष टीमों का गठन किया। टीमों ने दोनों दिशाओं से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उन दोनों ट्रॉलियों को भी जब्त कर लिया। कुल मिलाकर छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध रेत पाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- इंदौर में लगेगी स्वामी विवेकानंद की 14 टन वजनी पंचधातु की प्रतिमा, डिजिटल गैलरी भी बनेगी

देवलौंद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान उन्होंने वाहन मालिकों और अन्य संलिप्त लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस के अनुसार, रेत का यह अवैध कारोबार कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में चल रहा था, जिसकी जांच की जा रही है। अब तक पुलिस ने रावेंद्र बैस, उपेंद्र बैस, धीरज कोल, अंश कुशवाहा, राघवेंद्र तिवारी, दुर्गेश नामदेव, दीपक उपाध्याय, अनुराग, रमेश तिवारी सहित लगभग दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया कि जांच के दौरान आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed