राजस्थान की एटीएस टीम ने 27 साल से फरार चल रहे एक इनामी ठग यूनुस उर्फ इनायत कड़ीवाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर वाहनों की खरीद-फरोख्त और प्रॉपर्टी डील के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप था। पुलिस ने उसे गुजरात के भरूच जिले के पालेच क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
सीसीटीवी ठीक कराने के नाम पर बिछाया जाल
एटीएस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक रणनीतिक योजना बनाई। टीम ने सीसीटीवी ठीक करवाने के बहाने यूनुस से संपर्क किया। जैसे ही वह सामने आया, एटीएस टीम ने मौके पर उसे दबोच लिया। आरोपी परिवार के नाम से जारी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया था।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बांसवाड़ा में किशोर की मौत के तीन महीने बाद बवाल, आरोपियों के घरों पर हमला; पुलिस से झूमाझटकी
1998 में तीन ट्रकों की खरीद के नाम पर की थी ठगी
जानकारी के अनुसार, साल 1998 में यूनुस कड़ीवाला ने बांसवाड़ा इलाके में तीन ट्रक खरीदने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। उस समय से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार उसकी तलाश की, लेकिन वह हर बार ठिकाना बदलकर बच निकलता रहा। बाद में उसने प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर भी लोगों से रकम ऐंठी और गुजरात व मुंबई में अलग-अलग नामों से रहकर पहचान छिपाई।
एटीएस की टीम ने 27 साल पुराना केस खोला
उदयपुर एटीएस की इस कार्रवाई से 27 साल से लंबित केस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मामले में इससे पहले पीर मोहम्मद, हामिद खां, फरीद कुमार, दाऊद और अकबर मकरानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी की कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दानिश खान, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: 'बिहार में NDA एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है', गजेंद्र शेखावत का दावा