Vikrant Massey: अब विक्रांत ने किया दीपिका का समर्थन, बोले- ‘वो इसकी हकदार, मैं भी जल्द आठ घंटे ही काम करूंगा’
Vikrant Massey On 8 Hours Shift: बॉलीवुड में काम के घंटों को लेकर छिड़ी बहस के बीच अब विक्रांत मैसी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए अभिनेता ने दीपिका को लेकर क्या कुछ कहा और आठ घंटे काम को लेकर क्या हैं उनके विचार।
विस्तार
दीपिका पादुकोण के आठ घंटे काम करने की मांग के बाद इंडस्ट्री में एक बहस छिड़ गई है। दीपिका ने अपनी इसी शर्त के चलते संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ फिल्म भी छोड़ दी थी। इसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने दीपिका का समर्थन भी किया था। अब इसी लिस्ट में एक और नाम भी जुड़ गया है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी दीपिका के आठ घंटे काम करने की मांग का समर्थन किया है।
ये एक ऑप्शन होना चाहिए
फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत के दौरान विक्रांत ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी कुछ साल में ऐसा ही करना चाहते हैं। एक्टर ने कहा, “मैं बहुत जल्द ऐसा कुछ करने की इच्छा रखता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि हम सहयोग कर सकते हैं, लेकिन मैं केवल आठ घंटे काम करूंगा। लेकिन साथ ही यह एक ऑप्शन होना चाहिए कि अगर मेरा प्रोड्यूसर इसे स्वीकार नहीं कर सकता। क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे होते हैं तो इसमें बहुत सी और चीजें भी शामिल होती हैं।”
अपनी फीस कम करने को तैयार विक्रांत
अभिनेता ने आगे कहा कि वो आठ घंटे काम करने के बदले अपनी फीस कम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पैसा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मुझे अपनी फीस कम करनी होगी क्योंकि मैं बारह घंटे के बजाय आठ घंटे काम करूंगा। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को दिन में बारह घंटे नहीं दे सकता, तो मैं वहां जाकर अपनी फीस कम नहीं कर सकता। मुझे अपनी फीस कम करनी चाहिए। यह एक लेन-देन वाली बात है। दीपिका का समर्थन करते हुए विक्रांत ने कहा कि दीपिका हाल ही में मां बनी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इसकी हकदार हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Vikrant Massey: ब्रेक के बाद फिल्मों में एक्टिव हुए विक्रांत, बोले- अब हर चीज को लेकर क्लीयर हूं
‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी, जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।