सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vikrant Massey Supports Deepika Padukone On 8 Hours Working Shift Says I Also Want To Do Same

Vikrant Massey: अब विक्रांत ने किया दीपिका का समर्थन, बोले- ‘वो इसकी हकदार, मैं भी जल्द आठ घंटे ही काम करूंगा’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 05 Jul 2025 04:04 PM IST
सार

Vikrant Massey On 8 Hours Shift: बॉलीवुड में काम के घंटों को लेकर छिड़ी बहस के बीच अब विक्रांत मैसी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए अभिनेता ने दीपिका को लेकर क्या कुछ कहा और आठ घंटे काम को लेकर क्या हैं उनके विचार।

विज्ञापन
Vikrant Massey Supports Deepika Padukone On 8 Hours Working Shift Says I Also Want To Do Same
विक्रांत मैसी और दीपिका पादुकोण - फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey और @deepikapadukone
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपिका पादुकोण के आठ घंटे काम करने की मांग के बाद इंडस्ट्री में एक बहस छिड़ गई है। दीपिका ने अपनी इसी शर्त के चलते संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ फिल्म भी छोड़ दी थी। इसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने दीपिका का समर्थन भी किया था। अब इसी लिस्ट में एक और नाम भी जुड़ गया है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी दीपिका के आठ घंटे काम करने की मांग का समर्थन किया है।

Trending Videos

ये एक ऑप्शन होना चाहिए
फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत के दौरान विक्रांत ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी कुछ साल में ऐसा ही करना चाहते हैं। एक्टर ने कहा, “मैं बहुत जल्द ऐसा कुछ करने की इच्छा रखता हूं। मैं कहना चाहता हूं कि हम सहयोग कर सकते हैं, लेकिन मैं केवल आठ घंटे काम करूंगा। लेकिन साथ ही यह एक ऑप्शन होना चाहिए कि अगर मेरा प्रोड्यूसर इसे स्वीकार नहीं कर सकता। क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे होते हैं तो इसमें बहुत सी और चीजें भी शामिल होती हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

अपनी फीस कम करने को तैयार विक्रांत
अभिनेता ने आगे कहा कि वो आठ घंटे काम करने के बदले अपनी फीस कम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पैसा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मुझे अपनी फीस कम करनी होगी क्योंकि मैं बारह घंटे के बजाय आठ घंटे काम करूंगा। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को दिन में बारह घंटे नहीं दे सकता, तो मैं वहां जाकर अपनी फीस कम नहीं कर सकता। मुझे अपनी फीस कम करनी चाहिए। यह एक लेन-देन वाली बात है। दीपिका का समर्थन करते हुए विक्रांत ने कहा कि दीपिका हाल ही में मां बनी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इसकी हकदार हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः Vikrant Massey: ब्रेक के बाद फिल्मों में एक्टिव हुए विक्रांत, बोले- अब हर चीज को लेकर क्लीयर हूं

‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी, जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed