Vishal: कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हुए साउथ अभिनेता विशाल, अस्पताल में भर्ती; जानिए अब कैसा है हाल?
Vishal: तमिल अभिनेता विशाल 11 मई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।


विस्तार
तमिल अभिनेता विशाल 11 मई को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। अभिनेता के अचानक बिगड़े स्वास्थ्य ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई।
Hero #Vishal participated in an event in Koovagam, Villupuram district, Tamil Nadu.
विज्ञापनविज्ञापन
Vishal faints on stage and recovered after receiving immediate first aid
📸 ChotaNewsApp pic.twitter.com/gCbXllXTL2— Indiansainma (@IndianSainma) May 12, 2025
मंच पर बेहोश हुए अभिनेता
साउथ अभिनेता विशाल कूवगम गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। दरअसल, रविवार की रात को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘मिस कूवगम 2025’ सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें हिस्सा लेने पहुंचे अभिनेता अचानक बेहोश हो गए और मंच पर ही गिर पड़े। वहां मौजूद पूर्व मंत्री के. पोनमुडी ने विशाल तुरंत अस्पताल ले जाने का आश्वासन दिया।
Actor #vishal is completely fine now. Was with him from evening 6pm till now in #Villupuram. Yes he fainted just after the function but Ex. minister @KPonmudiMLA taken him to nearby hospital immediately and doctor confirmed he his good and advised not to skip meal. pic.twitter.com/oekpdsVoub
— Surendiran G R (@SurenGR) May 11, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने अपनी मैनेजर पूनम दमानिया को किया बर्थ डे विश, लिखा- 'जिब्राल्टर की चट्टान'
पुराना वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना ने अभिनेता के प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया। अभिनेता को इस साल जनवरी में डेंगू से ठीक होने के बाद से स्वास्थ्य समस्या का सामना करते हुए देखा गया। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘माधा गज राजा’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान, विशाल की तबीयत प्रशंसकों को ठीक नहीं लगी। बुखार से पीड़ित होने के बाद भी वह प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए। उन्हें खड़े होने में भी दिक्कत महसूस हुई।
Quotes.🤦♂️🤦♂️ Thirundha matainga !pic.twitter.com/ykI4o6R0jo
— VICKY🦸♂️ (@ItzvickySK__) January 5, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Prateik Babbar: ‘पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच…’, प्रतीक ने बब्बर फैमिली को शादी में न बुलाने का कारण बताया
विशाल का वर्क फ्रंट
अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में ‘माधा गज राजा’ में नजर जाए। इसका निर्देशन सुंदर सी ने किया है। इसमें विशाल के साथ अंजलि और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी थीं। यह फिल्म पहले 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई। बाद में यह 12 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई।