सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   When And Where To Watch 78th Cannes Film Festival Alia Bhatt to Aishwarya these Indian Celebs will participate

Cannes 2025: आज से शुरू हाेगा कान फिल्म फेस्टिवल, आलिया करेंगी डेब्यू; ऐश्वर्या से लेकर करण जाैहर तक नजर आएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 13 May 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार

78th Cannes Film Festival: आज मंगलवार 13 मई से प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। इसमें भारतीय फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं।

When And Where To Watch 78th Cannes Film Festival Alia Bhatt to Aishwarya these Indian Celebs will participate
कान फिल्म फेस्टिवल में इस साल आलिया और ऐश्वर्या भी शिरकत देंगी। - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज से हो रहा है तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।। 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक आयोजित होगा। इसमें देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। भारतीय फिल्म जगत के भी कई चर्चित चेहरे अलग-अलग श्रेणियों में फिल्म फेस्टिवल में रौनक बिखरेंगे। इस फेस्टिवल को कब और कहां देखा जा सकता है? जानिए पूरी डिटेल

विज्ञापन
Trending Videos

कब शुरू होगा, कब और कहां देख सकेंगे?
कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कान में होता है। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1946 से हुई। प्रतिष्ठित 78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा। इन 12 दिनों में इस फेस्टिवल में कुछ ग्रैंड फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, कुछ हस्तियां रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगी। दर्शक इस फिल्म फेस्टिवल को कान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दोपहर 13 मई दोपहर 2:30 बजे से लाइव देख् सकेंगे। वहीं ओपनिंग सेरेमनी रात 10:45 बजे शुरू होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

जूरी सदस्यों में शामिल पायल कपाड़िया
इस बार यह भारतीय सिनेमा के लिए कान में गर्व का पल है। दरअसल, पिछले साल की ग्रैंड प्रिक्स विजेता फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की निर्देशक पायल कपाड़िया इस बार कान फेस्टिवल में जूरी सदस्यों में शामिल हैं।

When And Where To Watch 78th Cannes Film Festival Alia Bhatt to Aishwarya these Indian Celebs will participate
आलिया भट्ट - फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt
आलिया का कान में डेब्यू
78वें कान में आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन और फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया सहित कई चर्चित भारतीय फिल्म हस्तियां अलग-अलग श्रेणियों में भाग लेंगी। यूं तो इस फिल्म फेस्टिवल में सबकी निगाहें ऐश्वर्या राय पर रहती हैं। वे करीब 20 साल से भी अधिक समय से इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती आ रही हैं। मगर, इस बार आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रही हैं। वे कान के रेड कार्पेट पर लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर नजर आएंगी। इनके अलाव जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला के भी शामिल होनी की खबर है।

When And Where To Watch 78th Cannes Film Festival Alia Bhatt to Aishwarya these Indian Celebs will participate
शर्मिला टैगोर - फोटो : सोशल मीडिया
शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भी लेंगी हिस्सा
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। वहीं, अनुपम खेर निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' कान फिल्म बाजार में प्रदर्शित की जाएगी। ऐसे में अनुपम भी फेस्टिवल में हिस्सा ले सकते हैं।

When And Where To Watch 78th Cannes Film Festival Alia Bhatt to Aishwarya these Indian Celebs will participate
नीरज घेवन की फिल्म होमबाउंड - फोटो : इंस्टाग्राम
नीरज घेवन की 'होमबाउंड' की कास्ट
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में नीरज घेवन की फिल्म 'होमबाउंड' का भी चयन हुआ है। फेस्टिवल में फिल्म की कास्ट मौजूद रहेगी। निर्माता करण जौहर भी शामिल होंगे। इनके अलावा दोनों मुख्य कलाकार जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत होगा।

कान में पहली बार दिखाई गई यह भारतीय फिल्म
1946 में जब कान की शुरुआत हुई थी तभी से भारतीय फिल्में वहां दिखाई जाने लगी थीं। कान में सबसे पहले भारतीय फिल्म 'नीचा नगर' दिखाई गई थी। फिल्म 'नीचा नगर' ने पहली बार अपनी उपस्तिथि कान में दर्ज कराई थी। इस फिल्म को 'ग्रांड प्रिक्स डू फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म' के अवार्ड से नवाजा गया था। बता दें कि ग्रांड प्रिक्स कान फिल्म फेस्टिवल का एक पुरस्कार है, जो प्रतिस्पर्धी फीचर फिल्मों में से एक को फेस्टिवल की ज्यूरी द्वारा दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed