कौन हैं सोफिक एसके? जिनके प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका; गर्लफ्रेंड के साथ आ रहे नजर
Who Is Sofik SK: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके अपने एक कथित MMS वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं। आखिर कौन हैं सोफिक? जानिए
विस्तार
सोफिक एसके (Sofik SK) का नाम सुर्खियों में है। वजह है उनका एक कथित एमएमएस वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ निजी पल बिताते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने और सोशल मीडिया पर हलचल मचने के बाद सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड इस मामले में चुप्पी तोड़ चुके हैं। उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त ने यह वीडियो चोरी करके जानबूझकर वायरल किया है। मगर, लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर सोफिक हैं कौन? पढ़िए इस रिपोर्ट में
बंगाली इन्फ्लुएंसर हैं सोफिक एसके
सोफिक एक चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। मूल रूप से वे पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं। वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर कॉमेडी वीडियो और बंगाली ड्रामा से संबंधित वीडियोज साझा करते हैं। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। लोग उनके वीडियो देखना पसंद करते हैं।
इंस्टाग्राम पर है अच्छी फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर सोफिक की काफी अच्छी फैन फैलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोफिक काफी फनी अंदाज में वीडियो बनाकर दर्शकों का दिल जीतते हैं। उन्हें ‘Sofiker Chalaki’ वीडियो से काफी लोकप्रियता मिली। इसी से वे सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हुए।
पल्ली ग्राम का प्रमुख चेहरा हैं सोफिक
सोफिक एसके, पल्ली ग्राम टीवी (Palli Gram TV) के प्रमुख एक्टर हैं। बता दें कि यह एक यूट्यूब चैनल है। सोफिक डिजिटल क्रिएटर हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर सोफिक का जो कथित एमएमएस वीडियो वायरल हुआ है, वह करीब 15 मिनट का बताया जा रहा है। इसे तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड ने न्यूज 365 से बातचीत में इस वायरल वीडियो के बारे में कहा कि यह उनके एक करीबी दोस्त ने चोरी किया और फिर वायरल कर दिया।