{"_id":"691ee4484740f87fbd06837b","slug":"nandamuri-balakrishna-screams-at-fan-instructs-security-dont-let-him-near-me-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नंदमुरी बालकृष्ण को फैन पर आया गुस्सा, सिक्योरिटी से कही ये बात; 'अखंड 2' का कर रहे प्रमोशन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
नंदमुरी बालकृष्ण को फैन पर आया गुस्सा, सिक्योरिटी से कही ये बात; 'अखंड 2' का कर रहे प्रमोशन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:20 PM IST
सार
Nandamuri Balakrishna Viral Video: सोशल मीडिया पर नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फैन पर गुस्सा कर रहे हैं।
विज्ञापन
नंदमुरी बालकृष्ण
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एक्टर-पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अखंड 2' को प्रमोट करने के लिए विशाखापत्तनम में थे। उनके साथ डायरेक्टर बोयापति श्रीनु और को-स्टार संयुक्ता भी थीं। एयरपोर्ट पर बालकृष्ण को एक फैन पर महिलाओं के बहुत करीब आने पर चिल्लाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Trending Videos
फैन पर गुस्सा हुए नंदमुरी बालकृष्ण
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकृष्ण ने मुस्कुराकर फैंस का स्वागत किया और फूल लिए। कुछ ही देर बाद अभिनेता का मूड तब बदल गया, जब एक फैन उनके पास आ गया। इसके बाद बालकृष्ण चिल्लाने लगे। उन्होंने फैन से कहा 'एक तरफ हटो। तुम यहां क्या कर रहे हो? तुम्हें यहां आने के लिए किसने कहा?' इसके बाद अभिनेता ने पुलिस को इशारा किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बालकृष्ण ने मुस्कुराकर फैंस का स्वागत किया और फूल लिए। कुछ ही देर बाद अभिनेता का मूड तब बदल गया, जब एक फैन उनके पास आ गया। इसके बाद बालकृष्ण चिल्लाने लगे। उन्होंने फैन से कहा 'एक तरफ हटो। तुम यहां क्या कर रहे हो? तुम्हें यहां आने के लिए किसने कहा?' इसके बाद अभिनेता ने पुलिस को इशारा किया।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सिक्योरिटी को दी हिदायत
फैन पर गुस्सा करने के बाद बालकृष्ण ने दूसरे फैंस से बातचीत की और अपने साथ सेल्फी लेने दी। बाद में उन्होंने उसी फैन की तरफ इशारा करते हुए सिक्योरिटी से कहा 'शाम को भी उसे मेरे पास मत आने देना।'
फैन पर गुस्सा करने के बाद बालकृष्ण ने दूसरे फैंस से बातचीत की और अपने साथ सेल्फी लेने दी। बाद में उन्होंने उसी फैन की तरफ इशारा करते हुए सिक्योरिटी से कहा 'शाम को भी उसे मेरे पास मत आने देना।'
रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना 'ले जाएंगे तेरे सजना', फैंस को पसंद आ रहा जबरदस्त म्यूजिक और डांस
बालकृष्ण की नई फिल्म के बारे में
बालकृष्ण की नई फिल्म 'अखंड 2', साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अखंड' का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण डबल रोल में होंगे। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता जैसे एक्टर भी होंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी।
बालकृष्ण की नई फिल्म 'अखंड 2', साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अखंड' का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण डबल रोल में होंगे। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता जैसे एक्टर भी होंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी।