यहां देखें मोनिंदर सिंह पंढेर का पहला इंटरव्यू, रिलीज हुई निठारी कांड पर बनी सीरीज ‘निठारी- सच, झूठ और मर्डर’
Nithari Truth Lies & Murder: चर्चित निठारी हत्याकांड पर एक वेब सीरीज बनी है। इसमें इस केस से जुड़े कई तथ्य दिखाए गए हैं।
विस्तार
यह शो सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें 2006 के निठारी कांड केस के कथित आरोपी सुरिंदर कोली की बची हुई आखिरी सजा को पलट दिया गया। 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुरिंदर कोली को निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया है।
तीन घंटे की यह इन्वेस्टिगेटिव डॉक्यू सीरीज 'निठारी- सच, झूठ और मर्डर' भारत के सबसे डरावने केस में से एक पर बनी है। इसमें दूसरे कथित आरोपी, मोनिंदर सिंह पंढेर का इंटरव्यू भी शामिल है। इसमें पहली बार उन्होंने इस घटना पर अपना नजरिया पेश किया।
इस शो में इन्वेस्टिगेटर, रिपोर्टर, फोरेंसिक एक्सपर्ट और उन परिवारों के मन की कहानी बताई गई जो लगभग 20 वर्षों से बिना जवाब वाले सवालों के साथ जी रहे हैं। साथ ही शो में पहले कभी न देखे गए फुटेज, बिना एडिट की हुई पुलिस डायरी और कन्फेशन टेप के साथ कई बातों का खुलासा किए जाने का दावा है।
शो के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने वर्षों तक बहुत ध्यान से इस मामले पर रिसर्च किया। पहले कभी न देखी गई चीजों तक पहुंच बनाई, और इस दुखद घटना से गुजरे लोगों से बातचीत की।
'निठारी- सच, झूठ और मर्डर' का प्रीमियर डिस्कवरी प्लस पर 20 नवंबर, 2025 को हुआ।