Fact Check: डीजीएनओ प्रमोद ने नहीं की ट्रंप से पाकिस्तान की शिकायत की बात, वीडियो में की गई है AI से छेड़छाड़
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) ए.एन. प्रमोद ने कहा है कि अगर पाकिस्तान हम पर फिर से हमला करेगा, तो हम डोनाल्ड ट्रंप से शिकायत करेंगे। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ए.एन प्रमोद ने कहा है कि अगर पाकिस्तान हम पर फिर से हमला करेगा, तो हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शिकायत करेंगे।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया है कि ए.एन. प्रमोद डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित कोई बात नहीं कही है। वीडियो के अखिरी हिस्से को एडिट कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत पर फिर से हमला करेगा, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें एएनआई की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 11 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। इसमें नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने कहा है "इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने वाले हैं।" इसमें उन्होंने कहीं भी डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया।
:
इसके बाद हमें द इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 11 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार को कहा, "अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने की हिम्मत करता है, तो उसे पता है कि हम क्या करने वाले हैं।" उनकी यह टिप्पणी, स्थिति बिगड़ने पर कराची पर हमला करने की भारत की नौसेना की तैयारी के बारे में पूछे गए सीधे सवाल के जवाब में आई।
यहां से हमें पता चलता है कि एएन प्रमोद ने डोनाल्ड ट्रंप से शिकायत करने की बात नहीं की है। इसके बाद हमें वायरल वीडियो का एआई से बने होने का संदेह हुआ। आगे की पड़ताल में हमने वीडियो को हाइव टूल पर सर्च किया। इस दौरान एआई टूल ने वायरल वीडियो को 95 .09 % एआई से निर्मित बताया है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को भ्रामक पाया है। नौसेना संचालन के उप प्रमुख, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने डोनाल्ड ट्रंप से शिकायत करने की बात नहीं कही है।