सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check video of a minor in Bhopal casting his vote in 2024 is shared as vote theft in Bihar

Fact Check: 2024 में भोपाल में नाबालिग से वोट डलवाने के वीडियो को बिहार में वोट चोरी का बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 18 Nov 2025 07:23 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा वोट डालता नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करके बिहार में वोट चोरी का दावा किया जा रहा है। 

विज्ञापन
Fact Check video of a minor in Bhopal casting his vote in 2024 is shared as vote theft in Bihar
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली। अब 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह है नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा ईवीएम के पास आकर वोट डालता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा हटन दबाता है वैसे ही भाजपा को वोट पड़ जाता है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बिहार में वोट चोरी हो रही है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो झूठा है। यह वीडियो बिहार 2025 के चुनाव का नहीं है। न ही किसी नाबालिग बच्चे के भाजपा को वोट देने का है। यह वीडियो 2024 में भोपाल की घटना की है। यहां विनय मेहर ने कथित तौर पर अपने नाबालिग बेटे को अपनी जगह वोट डालने दिया। और इसके वीडियो को शेयर कर दिया। इस घटना का बाद पुलिस ने कार्यवाही भी की थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एक नाबालिग बच्चा भाजपा को वोट डाल रहा है। इस बिहार चुनाव में वोट चोरी का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

जुबेर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया “ये बच्चा वोट नहीं डाल रहा बल्कि चुनाव आयोग के मुंह पर तमाचा मारा जा रहा है…” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 
 

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें आईबीसी 24 के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो से संबंधित रिपोर्ट 2024 में प्रकाशित मिली। इस वीडियो में बताया गया था कि भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने कथित तौर पर अपने नाबालिग बेटे को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र संख्या 71 पर वोट डलवाया और वीडियो शेयर किया। इसके बाद, उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पीठासीन अधिकारी व अन्य कर्मचारियों सहित पूरी मतदान टीम को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया। 

 

 

 

आगे हमने कीवर्ड के माध्यम से सर्च किया तो हमें एमपी तक पर इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल में तीसरे चरण की वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक शख्स अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवा रहा था। वीडियो में दिख रहे शख्स यानि जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। 

 

 

 

पड़ताल का नतीजा

 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो 2024 में लोकसभा चुनाव में भोपाल में मतदान का है। इसका बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है। 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed