सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Protests against the Election Commission in Rajasthan being shared as from Bihar

Fact Check: राजस्थान में हुए प्रदर्शन को बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 19 Nov 2025 10:35 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में चुनाव के बाद से लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
Protests against the Election Commission in Rajasthan being shared as from Bihar
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को नीतीश 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ सड़क पर मशालें लेकर मार्च निकालती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद लोग चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान का है, जिसे बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।     

सत्यनारायण मौर्य नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “यह सब करने से कुछ नहीं होगा...सीधे अज्ञानेश कुमार को गोली मारो। न्याय मांगने से नहीं मिलेगा, इसे छीनना पड़ेगा। बिहार चुनाव के बाद लोग इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है की वोट चोरी हुई है, वरना राजद  से कम वोट शेयर होने के बाद भी भाजपा इतने सीट कैसे जीत गई।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें गिरधारीलाल चौधरी नाम के एक्स यूजर का एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट 19 अगस्त 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है कि एनसीयूआई बालोतरा द्वारा आयोजित ईसीआई- बीजेपी की वोट चोरी के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस।

आगे की पड़ताल में hanuman_tarad_official_ नाम के इंस्टाग्राम यूजर के एक अकाउंट पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित कई तस्वीर देखने को मिला। यह पोस्ट 20 अगस्त 2025 को साझा की गई है। इसके साथ ही लिखा है कि गत दिवस बालोतरा में एनएसयूआई ने वोट चोरी के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया। बायतू विधायक व मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश जी चौधरी,प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ जी की विशेष उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं और युवाओं के हौसले को नई उड़ान दी।

इसके बाद हमें पिन न्यूज की वेबसाइट पर एक ऑटिकल मिली। यह 18 अगस्त 2025 को साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकाला। यह प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने निकाला। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को राजस्थान का पाया है। इस वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed