सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   A video of a man being beaten up by grabbing his beard goes viral

Fact Check: बांग्लादेश में मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर मारपीट करने की तस्वीर भारत की बताकर की जा रही शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 30 Jun 2025 10:13 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स की दाढ़ी पकड़ कर मार रहा है। तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में यह तस्वीर बांग्लादेश की निकली है। 

विज्ञापन
A video of a man being beaten up by grabbing his beard goes viral
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक शख्स दूसरे आदमी के दाढ़ी को पकड़े हुए नजर आ रहा है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत का है, जहां एक व्यक्ति  मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मार रहा है।  

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया है कि यह वीडियो पड़ोसी देश बांग्लादेश का है। तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति नसीम भुइयां और स्थानीय कंप्यूटर दुकानदार अली आजम माणिक हैं। दरअसल माणिक ने नसीम से बकाया चुकाने को कहा तो गुस्से में नसीम ने माणिक पर हमला कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें एक शख्स दूसरे व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मार रहा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।

मोहम्मद जाकिर नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा “एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा! नफरत समाज में किस कदर जहर बन चुकी है वो अब हर कदम पर दिखने लगी है। मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है। वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार होकर मोब लिंच हो सकता है! सबसे अफसोस कि बात तो ये है कि इस नफरत को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है!” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें प्रोथोम अलो की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 25 जून 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मानिकगंज के घियोर उप जिला में एक कंप्यूटर कंपोज दुकान के मालिक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आगे की पड़ताल के लिए हमने रिपोर्ट में इस्तेमाल कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें बांग्लादेश के केबल टेलीविजन चैनल देश टीवी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 25 जून 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंप्यूटर व्यवसायी अली आजम माणिक पर घियोर उपजिला बस स्टैंड क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने आरोपी नसीम भुइयां के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। 

 

 

आगे हमें फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 27 जून 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश के घियोर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक घटना कैद हुई है। स्थानीय कंप्यूटर दुकानदार अली आजम माणिक पर नीली धारीदार शर्ट पहने एक व्यक्ति ने हमला किया है। यह घटना माणिक की दुकान 'माणिक कंप्यूटर' के अंदर हुई है। फुटेज में हमलावर की पहचान नसीम भुइयां के रूप में हुई है, जो माणिक को उसकी दाढ़ी से पकड़ते और बार-बार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। 

पड़ताल का नतीजा

हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, जिसे भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed