Fact Check : भारत की मिसाइल का अफगानिस्तान में जाकर गिरने का पाकिस्तानी दावा झूठा, पड़ताल में जानें सच
Fact Check: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया है, जो अफगानिस्तान में जा कर गिरी है। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है।

विस्तार
पहले भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जख्म खाया और फिर अपनी हर नापाक कोशिश में विफल रहा पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठे दावे कर रहा है। ऐसे ही दावे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के शाहबाज एयर बेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी जिसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टन ने अफगानिस्तान की तरफ मोड़ दिया।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह वीडियो फर्जी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़वारिज़्मी ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत की कोई मिसाइल अफगानिस्तान की धरती पर नहीं गिरी है।
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से भारत ने 6-7 मई 2025 देर रात को पहलगाम का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानें को ध्वस्त कर दिया था। इस ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान ने भारत पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।
क्या है दावा
पाकिस्तान सेना संचालन के उप प्रमुख, एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान पर कई मिसाइलों से हमला किया है, जिन्हें पाकिस्तान की सेना ने मार गिराया है। उनमें से ही एक ब्रह्मोस मिसाइल से भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, जो अफगानिस्तान की धरती पर जा कर गिरी।
टॉपजी रेसिस्टेंस (@TopGResistance)नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा की एक ब्रह्मोस मिसाइल शाहबाज एयरबेस को पार कर हमारी पश्चिमी सीमा पर पड़ोसी देश की ओर बढ़ रही थी। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसकी आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने वीडियो की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले वीडियो में इस्तेमाल हुए कीवर्ड को सर्च किया। यहां हमें पड़ताल के दौरान आकाशवाणी की रिपोर्ट मिली। जिसमें पहले अफगानिस्तान मीडिया का हवाला देकर इस दावे को गलत बताया गया था। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज्मी ने अफगान न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा है कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
आगे रिपोर्ट में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की प्रेस ब्रीफिंग को भी कोट किया गया। विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। इस तरह के किसी भी हमले के दावे को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।
और पड़ताल करने पर हमें बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी लिखा गया है कि अफ़गानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान की धरती पर हमला नहीं किया है। हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए ख्वारिज्मी ने कहा कि ऐसे आरोपों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी प्रेस ब्रीफिंग में झूठ फैलाने का काम कर रहा है।