Fact Check: एआई से बना है योगी आदित्यनाथ का दिल्ली धमाके के बाद बिहार के वोटरों को धमकी देने का वीडियो
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली धमाके के बाद से योगी आदित्यनाथ ने बिहार के वोटरों को धमकी दी है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली धमाके के बाद धमकी दी है कि अगर बिहार के दूसरे चरण में भाजपा को वोट नहीं देंगे तो आपके लिए भी ऐसे नतीजे होंंगे, जिनकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर बिहार के लोग दूसरे चरण में भाजपा को वोट नहीं देंगे, तो उनके साथ भी ऐसे घटना होगी , जिसकी वह कल्पना नहीं किया है।
जिमल राय (@zimmal__Rai) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ब्रेकिंग न्यूज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली बम धमाकों के बाद मंच पर आए और बिहार के लोगों को खुलेआम धमकी दी कि अगर आप दूसरे चरण में भाजपा को वोट नहीं देंगे तो आपके लिए ऐसे नतीजे होंगे, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें द प्रिंट की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 31 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में हमें कहीं भी बिहार को धमकी देने की बयान नहीं मिला। योगी ने कहा कि बिहार का नौजवान देश और दुनिया के अंदर जहां कहीं गया है उसकी बुद्धि, उसकी मेधा का लोहा सबने माना है। लेकिन अब समय आया गया है पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की जो नींव मजबूत हुई है, उस पर बिहार की मेधा, बिहार की बुद्धि के बल पर एक सुदृण भवन का निर्माण करना है, जो विकसित बिहार के निर्माण में योगदान दे सके।
इसके बाद हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें कई विसंगतियां नजर आई। यहां से हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ। इसके लिए हमने हाइव एआई टूल पर सर्च किया। टूल ने वायरल वीडियो को 87. 4 फीसदी एआई से बने होने का जानकारी दी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।