सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check Actor Dharmendra Deol's wife Hema Malini clarifies reports of his death

Fact Check: अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की फर्जी खबर बड़े टीवी चैनलों ने चलाई, पत्नी हेमा मालिनी ने लताड़ा

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 11 Nov 2025 12:54 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की खबर शेयर की जा रही है। कुछ बड़े मीडिया चैनलों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस तरह की खबरें शेयर की हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। 

विज्ञापन
Fact Check Actor Dharmendra Deol's wife Hema Malini clarifies reports of his death
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर कई मीडिया चैनल के द्वारा चलाई गईं। धर्मेंद्र को तबियत ठीक न होने के कारण ब्रीच कैनेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद कई मीडिया चैनलों ने यह खबर चलाई कि उनका निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इससे जुड़े पोस्ट किए हैं।  

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है। उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन खबरों का खंडन किया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

कई बड़े बड़े मीडिया संस्थानों के द्वारा दावा किया गया और खबर चलाई गई कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है। 

इंडिया टुडे (@IndiaToday) ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा “दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है, उनकी टीम ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। बॉलीवुड के 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को 'शोले', 'फूल और पत्थर' और 'चुपके-चुपके' जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता था। उनके निधन और अंतिम संस्कार के बारे में और जानकारी का इंतज़ार है।” पोस्ट का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। कई और मीडिया चैनल का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। 

 

  इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल इस खबर को गलत बताते हुए धर्मेंद्र के परिवार का बयान सामने आया है। उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालनी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा “जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का सम्मान करें।”

 

 

इन खबरों का खंडन करते हुए धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज़्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिताजी की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को गोपनीयता प्रदान करें। पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

  
 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed