सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   AI-generated claim of bulldozers running on Khesari Lal Yadav's house

Fact Check: एआई से बना है खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चलने का दावा करने वाला वीडियो

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 12 Nov 2025 08:01 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के मुंबई वाले घर पर बुलडोजर चला है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
AI-generated claim of bulldozers running on Khesari Lal Yadav's house
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में दोनों चरणों के मतदान हो गए हैं। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। इसी बीच छपरा से राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के मुंबई स्थित घर पर बुलडोजर चला है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि खेसारी लाल यादव के मीरा रोड पर स्थित आवास में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। इसके साथ ही वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के मुंबई स्थित मकान पर बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया है।

केजीएफ एहरार नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा ”खेसारी लाल यादव का घर को गिरा दिया गया है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें खेसारी लाल यादव के मकान पर बुलडोजर गिराने से संबंधित कोई खबर नहीं मिली। हालांकि हमें द प्रिंट की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 6 नवंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मीरा-भायंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के मीरा रोड पर स्थित आवास में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस “बिना अनुमति लोहे के एंगल और टिन शेड लगाने” के लिए जारी किया गया है। उन्होंने कहा, “नोटिस में संपत्ति के मालिक को अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अतिक्रमण रोधी विभाग नगर निगम कानूनों के तहत कार्रवाई करेगा।

यहां से पता चलता है कि खेसारी लाल यादव को  नोटिस दिया गया है। उनके घर पर बुलडोजर नहीं चला है।

आगे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को ध्यान देखा। वीडियो में हमें कई विसंगतियां नजर आई। यहां से हमें वीडियो का एआई से बना होना का संदेह हुआ है। वीडियो की पड़ताल के लिए हमने wasitai टूल पर सर्च किया। टूल ने वायरल वीडियो को एआई से बने होने की जानकारी दी। 

 

 

पड़ताल का नतीजा

 हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed