सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   amid lok sabha polls Claim of deducting money from account for not voting is fake

Fact Check: वोट नहीं डालने पर खाते से पैसे कटने का दावा फर्जी, लोकसभा चुनाव के बीच फिर वायरल हो रही झूठी खबर

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Fri, 26 Apr 2024 01:26 PM IST
सार

Fact Check: शुक्रवार को मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कथित खबर वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से 350 रुपये कट जाएंगे। 

विज्ञापन
amid lok sabha polls Claim of deducting money from account for not voting is fake
fact check - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज (26 अप्रैल) मतदान हो रहा है। मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे। 

Trending Videos

क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि आपने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यदि बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे तो मोबाइल रिचार्ज के दौरान पैसे काटे जाएंगे। इसके साथ अखबार की एक कटिंग भी वायरल हो रही है।

फेसबुक से लेकर एक्स और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही इस कटिंग में दावा किया जा रहा है, 'इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है। वोट न डालने वालों की अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। 'आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा है।'



पोस्ट में आगे दावा किया गया है, 'आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे या जिनके पहचान आधारकार्ड से होगी और बैंक अकाउंट नहीं होंगे, उनसे कार्ड से लिंक बैंक से मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त पैसा कट जाएगा। इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का चार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पड़ताल
पेपर कटिंग को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। हर चुनाव से पहले यह कथित वायरल होती है। अमर उजाला मार्च 2024, 2023 और 2019 में इस दावे का पड़ताल कर चुका है। पड़ताल के अनुसार, तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने पूरी तरह से फर्जी और अफवाह बताया था। पीआईबी ने कहा था कि यह खबर फर्जी है। चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। 
 

 

पड़ताल का नतीजा
पेपर की कटिंग पहली बार वायरल नहीं हुई है। देश में होने वाले प्रत्येक बड़े चुनाव से पहले यह कटिंग वायरल होती है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगते हैं। पड़ताल से साफ है कि यह दावा कि 'लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed