Fact Check: वोट नहीं डालने पर खाते से पैसे कटने का दावा फर्जी, लोकसभा चुनाव के बीच फिर वायरल हो रही झूठी खबर
Fact Check: शुक्रवार को मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कथित खबर वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से 350 रुपये कट जाएंगे।
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज (26 अप्रैल) मतदान हो रहा है। मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि आपने लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यदि बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे तो मोबाइल रिचार्ज के दौरान पैसे काटे जाएंगे। इसके साथ अखबार की एक कटिंग भी वायरल हो रही है।
फेसबुक से लेकर एक्स और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही इस कटिंग में दावा किया जा रहा है, 'इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है। वोट न डालने वालों की अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। 'आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा है।'
पोस्ट में आगे दावा किया गया है, 'आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे या जिनके पहचान आधारकार्ड से होगी और बैंक अकाउंट नहीं होंगे, उनसे कार्ड से लिंक बैंक से मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त पैसा कट जाएगा। इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का चार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा।
पड़ताल
पेपर कटिंग को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। हर चुनाव से पहले यह कथित वायरल होती है। अमर उजाला मार्च 2024, 2023 और 2019 में इस दावे का पड़ताल कर चुका है। पड़ताल के अनुसार, तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने पूरी तरह से फर्जी और अफवाह बताया था। पीआईबी ने कहा था कि यह खबर फर्जी है। चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
दावा: लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2024
➡️यह दावा फर्जी है।
➡️@ECISVEEP द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
➡️ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें। pic.twitter.com/pW2QUwYqqp
पेपर की कटिंग पहली बार वायरल नहीं हुई है। देश में होने वाले प्रत्येक बड़े चुनाव से पहले यह कटिंग वायरल होती है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगते हैं। पड़ताल से साफ है कि यह दावा कि 'लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे।'