सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   An eight-year-old video of Akshay Kumar is being shared linking it to a dispute between Pawan Singh and his wi

Fact Check: अक्षय कुमार का आठ साल पुराना वीडियो पवन सिंह और उनकी पत्नी के विवाद से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 08 Oct 2025 02:44 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के आपसी विवाद से संबंधित एक वीडियो जारी किया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।  

विज्ञापन
An eight-year-old video of Akshay Kumar is being shared linking it to a dispute between Pawan Singh and his wi
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है। बीते रविवार को ज्योति अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ स्थित घर पहुंचीं थीं। यहां आकर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके लिए पुलिस बुलवाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उन्हें रोते हुए देखा जा सकता था। ज्योति सिंह ने इसका पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार समाज में औरतों को इज्जत नहीं देने पर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बेटी का बाप होने के नाते से मेरा खून खौल उठा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार का यह वीडियो पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे आपसी विवाद पर जारी किया है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो आठ साल पुराना है। दरअसल, अक्षय कुमार ने बेंगलूरू में 31 दिसंबर 2016 की रात को न्यू ईयर सेलीब्रेट करके लौट रही लड़की से हुई छेड़छाड घटना पर यह बयान दिया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार ने बोला है कि एकदम डायरेक्ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी। वहां नजर पड़ी उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा, बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है।

सोनू सूर्यकान्त यादव नाम के फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा, “अक्षय कुमार का महिलाओं का सम्मान करने के लिए शक्तिशाली आह्वान।” वीडियो के एक ओर अक्षय नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर ज्योति रोती हुई नजर आ रही हैं। पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां  देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां  देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें अक्षय कुमार के फेसबुक अकाउंट मूल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 5 जनवरी 2017 को साझा किया गया है। वीडियो में आप वायरल क्लिप 1 सकेंड से 40 सकेंड तक देखने को मिली। वीडियो में अक्षय कुमार ने बोला कि बेंगलुरु में 31 दिसंबर 2016 की रात को न्यू ईयर सेलीब्रेट करके लौट रही लड़की से हुई छेड़छाड की घटना पर हम पीछे की ओर जा रहे हैं, इंसान से जानवर बन रहे हैं वाकई शर्मनाक!

आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 6 जनवरी 2017 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में लिखा है “बेंगलुरु में लड़की के साथ छेड़छाड़ से अक्षय कुमार का खून खौला, कहा- इससे अच्छे तो जानवर हैं। उन्होंने कहा कि हम पीछे जा रहे हैं। इंसानों से जानवर की तरफ। बल्कि जानवर से भी गए गुजरे हो गए हैं क्योंकि जानवर भी इससे अच्छे होते हैं। अक्षय ने कहा है कि उन्हें इंसान होने पर शर्म आती है। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूज पर सीसीटीवी फुटेज देख कर उनका खून खौल उठा।“

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को आठ साल पुराना पाया है। इस वीडियो का पवन सिंह और ज्योति सिंह से कोई संबंध नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed