सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Army encounter in Anantnag in 2021 shared by linking it to the terror attack in Pahalgam

Fact Check: अनंतनाग में 2021 में सेना की मुठभेड़ को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Fri, 25 Apr 2025 07:08 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक घर पर हमले का वीडियो शेयर किया जा रहा है। घर पर गोलीबारी करके उसे नष्ट कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद सेना ने आतंकियों का ठिकाना नष्ट कर दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। 

विज्ञापन
Army encounter in Anantnag in 2021 shared by linking it to the terror attack in Pahalgam
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जलते हुए घर के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी इसी घर में रुके थे। इसी के साथ घर पर गोलियां भी बरसाई जा रही हैं। वीडियो को पहलगाम में हुए हमले का बदला बताकर शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का घर को नष्ट कर दिया है। अमर उजाला नें अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ है। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो 2021 का है जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। जांच में पता चला कि वीडियो अनंतनाग के कोकरनाग में भारतीय सेना द्वारा 2021 में की गई एक कार्रवाई का है। 

Trending Videos


आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने को कह दिया गया है। वहीं, शुक्रवार को दो आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए गए। अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल के गोरी इलाके में एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया गया है, जबकि दूसरे संदिग्ध के घर को बुलडोर से गिराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की जान ली उनके घरों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है।  

अरुण कुमार सिंह (@Arunk750) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आतंक का नामो-निशान मिटा देंगे” “जिसने भी देश की ओर आँख उठाई, उसका अंजाम यही होगा” पहलगाम हमले के जवाब में सेना का बड़ा एक्शन, आतंकियों के घरों को उड़ाया गया...। इस दावे का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। दावे का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।  

 ऐसे ही कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो रेडिट पर मिला। इस वीडियो को चार वर्ष पहले यानी 2021 में यहां पोस्ट किया गया था। इसके साथ कैप्शन लिखा हुआ था “भारतीय सैनिक कश्मीर में एक घर में आतंकवादियों से भिड़ते हैं। आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैनिकों ने घर में आग लगा दी है। यह एक भद्दी लेकिन प्रभावी तकनीक है, जैसा कि क्लिप के अंत में देखा जा सकता है, जब एक आतंकवादी जलते हुए घर से भागने की कोशिश करता है और उसे गोली मार दी जाती है।”

आगे हमें एक्सेलसियर न्यूज़ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो देखने को मिला। यहां भी इस वीडियो को 2021 में पोस्ट किया गया था। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया था “कोकरनाग मुठभेड़: मारे जाने से पहले आतंकवादियों ने भागने की नाकाम कोशिश की” 


 

आगे हमें कश्मीर पोर्ट्रेट्स नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर भी 2021 में यह वीडियो पोस्ट मिला। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था “कोकरनाग में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ की तस्वीरें, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।"

 

पड़ताल का नतीजा

  हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो 2021 का है। इसका पहलगाम में आतंकी हमले की घटना से कोई संबंध नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed