सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Asaduddin Owaisi's video of rubbing his eyes is being shared as a reference to the 2024 Waqf Bill

Fact Check असदुद्दीन ओवैसी के आंख मलते 2024 के वीडियो को वक्फ बिल से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 07 Apr 2025 06:19 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी संसद की कार्यवाही के दौरान अपनी आंखो को मलते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी वक्फ बिल पेश होने के समय रो पड़े। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है। 

विज्ञापन
Asaduddin Owaisi's video of rubbing his eyes is being shared as a reference to the 2024 Waqf Bill
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वक्फ संशोधन विधेयक को हाल ही में संसद में पास हो गया है। इसके साथ ही यह विधेयक कानून भी बन गया है। इसी बीच में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का संसद से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी अपनी आंखों को मसलते हुए नजर आ रहे हैं। 
Trending Videos


इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बुधवार को लोकसभा में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर AIMIM प्रमुख रो पड़े। अमर उजाला के फैक्ट चेक डेस्क ने इस दावे को गलत पाया है।हमने पाया कि ओवैसी का यह वीडियो 2024 का है जिसमें वे रो नहीं रहे हैं बल्कि सिर्फ अपनी आंखो को मसल रहे हैं। आपको बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद के बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा हुआ, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। कुल मिलाकर करीब 25 घंटे से ज्यादा की बहस के बाद दोनों सदनों से यह विधेयक पास हो गया। वायरल हो रहा वीडियो बुधवार को लोकसभा में विधेयक पर हुई बहस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को ही पास हुआ, जिसमें इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 सांसदो ने वोट किया। राज्य सभा में यह बिल गुरुवार को पास हुआ, जिसमें इसके पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए। शानिवार यानि 5 अप्रैल को राष्ट्रपति ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए जिसके बार यह कानून बन गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दावा
3 अप्रैल को सैयद हसन इमाम जैदी नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके दावा किया कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के समय असदुद्दीन ओवैसी रोते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया था “आज संसद में असदुद्दीन ओवैसी को रोते हुए देखा। मेरा दिल टूट गया। उनके आंसुओं में लाखों लोगों का दर्द था, न्याय की चीख जो मेरी आत्मा में गूंज रही है।”
इस पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं। 



हमने एक्स पर ही इस तरह के कई और दावों को खोजने की कोशिश की। यहां हमें इसी तरह के कई और दावे भी देखने को मिले। 

IND Story's (@INDStoryS) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “ असदुद्दीन ओवैसी    साहब को रोता देख आंखे भर आया। पूरे सदन में यही तन्हा वाहीद शख्सियत है जो अंधे बहरे कौम के लिए रोने वाला शख्स हैं। (पोस्ट का आर्काइव लिंक



पड़ताल 
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम्स का इस्तेमाल करके इसे गूगल रिवर्स इमेज पर खोजने की कोशिश की। यहां हमें एक्स पर इसी तरह के कई और दावे मिले। (लिंक और आर्काइव लिंक

इस वीडियो का पड़ताल करने के लिए हमने संसद टीवी पर  लोकसभा की वक्फ बिल वाली कार्यवाही को देखा। इस वीडियो में हमें असदुद्दीन ओवैसी  भी बोलते हुए दिखे। लेकिन यहां उन्होने सफेद रंग की पोशाक पूरी कार्यवाही के दौरान पहनी हुई थी। लेकिन वायरल वीडियो में वह नीले रंग की पोशाक में नजर आ रहे हैं। 



वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें असदुद्दीन ओवैसी  की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर हमें असदुद्दीन ओवैसी की वायरल वीडियो वाली पोशाक में वीडियो मिली। इस वीडियो को 7 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था।

हमने कीवर्ड के माध्यम से 7 अगस्त 2024 की संसद की कार्यवाही को सर्च किया। यहां हमें ओडिशा लाइव में 7 अगस्त की संसद की कार्यवाही मिली। यहां हमें असदुद्दीन ओवैसी का आंखों को मसलते हुए वायरल वीडियो मिल गया। इससे साफ हो गया कि वीडियो वक्फ बिल पेश करने के दौरान का नहीं है। संसद की इस कार्यवाही में 4:46:55 पर आप असदुद्दीन ओवैसी को आंख मलते हुए देख सकते है। 



पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो 2024 की संसद की कार्यवाही का है जिसे वक्फ संशोधन विधेयक से जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed