सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   attack on the dargah in Murshidpur of Sherpur district is misleading as communal

Fact Check: शेरपुर जिले के मुर्शिदपुर में दरगाह पर हुए हमले को सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल, जानें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sun, 01 Dec 2024 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में मुसलमान हिंदुओं के गांव पर हमला कर रहे हैं।

attack on the dargah in Murshidpur of Sherpur district is misleading as communal
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ की एक गांव में घुस रही है। इन सभी के हाथों में डंडे देखे जा सकते है। 
Trending Videos


क्या है दावा  
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है। यहां मुस्लिम लोगों की एक भीड़ हिंदुओं के घर, फसलों को नष्ट कर रही है। इस हमले में एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राकेश (@rakeshg80164123) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “बांग्लादेश के शेरपुर जिले के मुर्शिदपुर में कट्टरपंथी भीड़ ने एक गांव पर हमला किया। हिंदुओं के घर, फसलें नष्ट कर दी गईं। पशुधन लूट लिया गया। एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यहां तक कि अपरंपरागत इस्लामी संप्रदाय के सूफी दरगाह को भी लूटा गया और तोड़फोड़ की गई।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
 

मेघ अपडेट्स (@MeghUpdates) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “बांग्लादेश के शेरपुर जिले के मुर्शिदपुर में कट्टरपंथी भीड़ ने एक गांव पर हमला किया। हिंदुओं के घर, फसलें नष्ट कर दी गईं। पशुधन लूट लिया गया। एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यहां तक कि अपरंपरागत इस्लामी संप्रदाय के सूफी दरगाह को भी लूटा गया और तोड़फोड़ की गई।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
 

इसी तरह के कई और पोस्ट के आप यहां, यहां और यहां देख सकते है। 

पड़ताल 
वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इससे हमें कोई भी खबर और वीडियो देखने को नहीं मिला। उसके बाद हमने दावे के कुछ कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च करके देखा तो हमें बांग्लादेश के शेरपुर जिले के मुर्शिदपुर में हुई घटने के बारे में कुछ खबरें देखने को मिली। 

हमें बांग्लादेश के अखबार ढाका ट्रिब्यूनल की वेबसाइट पर इससे मामले से जुड़ी एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया था कि पुलिस ने शेरपुर के लछमनपुर इलाके में ख्वाजा बदरुद्दुजा हैदर (दोजा पीर) के नेतृत्व वाले धार्मिक प्रतिष्ठान मुर्शिदपुर दरबार शरीफ में तोड़फोड़ और लूटपाट के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया।

खबर में बताया गया कि स्थानीय मदरसा शिक्षकों और निवासियों ने आरोप लगाया था कि  दरबार में इस्लाम विरोधी गतिविधियां हो रही थीं। जिसके बाद ये हमला किया गया। लगभग 400-500 लोगों ने कथित तौर पर परिसर पर धावा बोल दिया, बाड़ें तोड़ दीं और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। जब देखभाल करने वालों और श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो झड़प हो गई, जिससे वे घायल हो गए।

आगे हमें बांगलादेश की वेबसाइट द डेली स्टार पर भी ये खबर मिली। इस खबर में बताया गया था कि 27 नवंबर को एक सौ से अधिक लोगों की अनियंत्रित भीड़ ने एक बार फिर शेरपुर सदर उपजिले में डोजा पीरर दरबार, जिसे मुर्शिदपुर दरबार शरीफ के नाम से भी जाना जाता है, पर हमला कर दिया। इस घटना में कई लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की मौत की भी खबर सामने आई है। 

इस रिपोर्ट से हमें पता चला कि ये हमला हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर की गई किसी हिंसा से संबंधित नहीं था। ये घटना बांग्लादेश के शेरपुर में मुस्लिम समुदाय के भीतर दो समूहों के बीच झड़पों से जुड़ी एक घटना को दर्शाते हैं।

पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले का दावा भ्रामक है। 













 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed