Fact Check: भाजपा ने प्रशांत किशोर को नहीं नियुक्त किया अपना प्रवक्ता, फर्जी पत्र हो रहा है वायरल
Fact Check: सोशल मीडिया पर भाजपा की तरफ से जारी किया गया एक कथित पत्र काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। हालांकि, Newschecker ने अपनी जांच में पाया कि पत्र फर्जी है।
विस्तार
लोकसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं छठे चरण के चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम (23 मई) समाप्त हो गया। छठे दौर में आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग है। इस बीच, सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की तरफ से जारी किया गया एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज अभियान के फाउंडर प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।
हालांकि, Newschecker ने अपनी जांच में पाया कि लेटर फर्जी है। भाजपा ने इसका खंडन किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कुछ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने यह दावा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें नहीं मिलेगी। लेकिन इतना जरुर है कि भाजपा को 270 से भी कम सीट नहीं मिलेगी। जिसके बाद से यह दावा वायरल हो रहा है।
वायरल लेटर कथित तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी किया गया है और इसे जारी करने की तारीख 22 मई 2024 लिखी हुई है। इसके अलावा लेटर में लिखा हुआ है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्री प्रशांत किशोर को भाजपा का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।
Courtesy: X/kabeerthapar89
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान न्यूजचेकर को ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का जिक्र हो।
इसके बाद न्यूजचेकर ने भाजपा की तरफ से जारी किए गए असल लेटर से भी वायरल लेटर का मिलान किया तो न्यूजचेकर को कुछ अंतर देखने को मिले, जिसे नीचे मौजूद तस्वीर में देखा जा सकता है।
इसी दौरान न्यूजचेकर को प्रशांत किशोर के संगठन जन सुराज के X हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने इस लेटर को फर्जी बताया था। दरअसल जनसुराज ने अपने ट्वीट में एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें कथित तौर पर जयराम रमेश ने यह लेटर शेयर किया था।
Courtesy: X/jansuraajonline
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जनसुराज ने लिखा था, “आप सभी फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं और पीड़ित होने का दावा करते हैं। अब आप खुद देखिये कि कैसे कांग्रेस पार्टी के संचार प्रमुख जयराम रमेश एक फर्जी लेटर शेयर कर रहे हैं।
इसके बाद न्यूजचेकर ने भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से संपर्क किया। उन्होंने वायरल लेटर को फर्जी बताते हुए कहा कि “अगर ऐसा कुछ होता तो न्यूजचेकर को संगठन की तरफ से इसकी जानकारी जरूर मिलती और भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से जरूर शेयर किया गया होता”।
अब न्यूजचेकर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से भी संपर्क किया। उन्होंने भी इस दावे को फर्जी बताया।
Conclusion
न्यूजचेकर की जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि वायरल लेटर फर्जी है। भाजपा ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है।
Result: False
(This story was originally published by Newschecker as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)