Fact Check: बांग्लादेशी हिंदू लड़की को बॉर्डर पार करते समय बीएसएफ द्वारा गोली मारने का दावा गलत, जानें सच
Fact Check: बांग्लादेश की एक 16 साल की हिंदू लड़की बॉर्डर पार कर रही थी। दावा किया जा रहा है कि बीएसएफ ने उस लड़की को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
विस्तार
क्या है दावा
दावा किया जा रहा है कि 16 साल की एक बांग्लादेशी हिंदू लड़की स्वर्ण दास अपने माता पिता के साथ बॉर्डर पार कर रही थी। बॉर्डर पार करते समय बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में स्वर्ण की मौत हो गई।
तमजीदुल हक (@TamjidulH24v2) नाम के एक एक्स यूजर ने ढाका ट्रिब्यून की खबर को शेयर करते हुए लिखा “मौलवीबाजार में कुलौरा सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी किशोरी की मौत हो गई। मृतक का नाम स्वर्णा दास 14 वर्ष है। (ढाका ट्रिब्यून)”
इमतेयाज (@_imtiaz1899) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “स्वर्ण दास, एक हिंदू किशोर, भारतीय सीमा सुरक्षा बल BSF द्वारा मारा गया”A Bangladeshi teenage girl has been killed by gunfire from the Indian Border Security Force (BSF) at the Kulaura border in Moulvibazar.
The deceased is Swarna Das, 14.
(Dhaka Tribune)#Bangladesh #India pic.twitter.com/eobnuwXyy9 — Tamjidul Hoque🇧🇩 (@TamjidulH24v2) September 2, 2024
Swarna das, a hindu teen, was killed by indian Border security Force 🇮🇳BSF
— _imtiaz🇧🇩🇵🇸 (@_imtiaz1899) September 4, 2024
2 sept "24
📍 Sylhet, Bangladesh🇧🇩 pic.twitter.com/D1RGRYXLoB
BringingJusticetoYou (@JusticeBengal) नाम के एक यूजर ने लिखा “फिर से!!! मौलवीबाजार के पास बीएसएफ की गोलीबारी में बांग्लादेशी किशोर की मौत हो गई। भारतीय अधिकारियों ने अभी तक मृतक किशोर का शव नहीं सौंपा है।”
AGAIN!!!
— BringingJusticetoYou (@JusticeBengal) September 2, 2024
Bangladeshi teen killed by BSF gunfire along Moulvibazar.
The Indian authorities have not yet handed over the body of the deceased teenager.
Source- https://t.co/wNGT2xXfnV pic.twitter.com/Nf7j4BPhcc
पड़ताल
इस खबर की पड़ताल करने के लिए हमने स्वर्ण दास’, ‘16 वर्ष’, ‘बीएसएफ’, ‘बांग्लादेश’ जैसे कुछ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। गूगल पर हमें इस घटना से जुड़ी कई खबरें मिली। “टाइम्स ऑफ इंडिया” की खबर के मुताबिक ‘बार्डर गार्ड बांग्लादेश’ ने 16 साल की बांग्लादेशी लड़की को उस समय गोली मार दी जब वो अपने माता पिता के साथ त्रिपुरा में घुसने की कोशिश कर रही थी।
खबर के मुताबिक बीएसएफ को उनाकोटी जिले के कैलाशहर से भारत-बांग्लादेश सीमा के जीरो पॉइंट के पास स्वर्ण दास का शव बरामद किया। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लड़की का शव परिवार को सौंप दिया गया है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि 16 वर्षीय लड़की को ‘बीएसएफ’ ने गोली नहीं मारी है बल्कि ‘बार्डर गार्ड बांग्लादेश’ ने गोली मारी है।