सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Claim of beating of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann is fake

Fact Check: पंजाब सीएम भगवंत मान की पिटाई का दावा फर्जी, वायरल वीडियो की सच्चाई ये है

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Mon, 20 May 2024 08:29 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पिटाई हुई है। Boom ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है। 

विज्ञापन
Claim of beating of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann is fake
FACT CHECK - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में पांच चरण के लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। अब बारी है छठे और सातवें दौर के मतदान की, जो क्रमश: 25 मई और 1 जून को होने हैं। सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए प्रचार जोरों पर है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पिटाई हुई है। Boom ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है। वीडियो में भगवंत मान नहीं बल्कि युवा जाट सभा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष अमनदीप बोपाराय हैं।

Trending Videos

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भगवंत मान की आज पिटाई हो गई।'

विज्ञापन
विज्ञापन


आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं बल्कि युवा जाट सभा के अध्यक्ष हैं।

वायरल वीडियो में @NEWS_MAHARAJA_ANANDPUR_ इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम लिखा था। यहां से संकेत लेकर बूम इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर गया जहां 4 मई को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला(आर्काइव लिंक)

कैप्शन में वीडियो के बारे में कोई डीटेल नहीं थी, हालांकि पोस्ट पर दो ऐसे कमेंट मिले जिन्होंने वीडियो को जम्मू में युवा जाट सभा के अध्यक्ष का बताया गया।

 

इसके बाद बूम ने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक पर सर्च किया। यहां बूम को JK Rozana News के फेसबुक पेज पर 13 अप्रैल 2024 को अपलोड किया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के फुटेज दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में बताया गया, 'Breaking Jammu - युवा जाट सभा की रैली मे हुआ हंगामा Amandeep Singh Boparai पर हुआ हमला।' (आर्काइव लिंक)

इस मामले में युवा जाट सभा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय ने पूरी घटना के बारे में बताया था।

अमनदीप सिंह बोपाराय ने 17 मई को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया, 'पंजाब में विपक्षी दल मेरे ऊपर गोल गुजराल कैंप जम्मू में हुए मॉब लिंचिंग अटैक की एक घटना को आम आदमी पार्टी के विधायक और कहीं सीएम भगवंत मान पर अटैक की घटना बता रहे हैं।

(This story was originally published by Boom as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed