सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Claims of financial emergency in India due to Donald Trump's tariffs are false, read the full investigation

Fact Check: झूठा है डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से भारत में वित्त आपताकाल लगने का दावा, पढ़ें पूरी पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Fri, 01 Aug 2025 08:10 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ के कारण से भारत में वित्त आपातकाल लागू हो गया है। इसके साथ ही भारत को लगभग 60 अरब डॉलर का नुकसान होगा। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

विज्ञापन
Claims of financial emergency in India due to Donald Trump's tariffs are false, read the full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। यह टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ से भारत को लगभग 60 अरब डॉलर का नुकसान होगा। इसके साथ ही भारत ने वित्त आपातकाल की घोषणा कर दी है।

Trending Videos

 
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि ट्रंप के टैरिफ के कारण से भारत में कहीं वित्त आपातकाल की घोषण नहीं की गई है। इसके साथ ही हमने पाया कि अगर 25 फीसदी टैरिफ लागू होता है तो भारत की जीडीपी पर हल्का असर पड़ सकता है, लेकिन बड़े नुकसान की संभावना नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ के कारण से भारत मे वित्त आपातकाल लागू हो गया है। मिडिल ईस्ट अफेयर्स (@Middle_Eastern0) नाम के एक्स हैंडल से लिखा गया ट्रंप द्वारा 25% टैरिफ की घोषणा से भारत में वित्तीय आपातकाल का एलान, 60 अरब डॉलर का नुकसान। पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।


इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 
हमने दावे की पड़ताल करने के लिए कीवर्ड के माध्यम से सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें भारत में वित्त आपातकाल की घोषण की बात की गई हो।

आगे की पड़ताल में हमें प्रेस सूचना ब्यूरो (पीबीआई) फैक्ट चेक की एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 31 जूलाई 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में ट्रंप के टैरिफ के कारण आपातकाल लगने वाले दावे का खंडन किया गया है। पोस्ट में बताया गया है कि भारत में वित्त आपातकाल लागू नहीं किया गया है। 

इसके बाद हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 1 अगस्त  2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टैरिफ की घोषणा के बाद रुपया बुधवार को टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी में भी 0.6 फीसदी की गिरावट देखी गई। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यह टैरिफ 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार 0.40 फीसदी तक कम कर सकता है। 

पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावा को गलत पाया है। भारत में वित्त आपातकाल लागू नहीं हुआ है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed