Fact Check: एडिटेड है नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के खिलाफ 'वोट चोर, गद्दी छोड़' नारे के दावे वाला वीडियो
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सामने लोगों ने वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगा है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंच पर नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा बिहार की जनता ने नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की मौजदूगी में वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगाया है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिट है। वीडियो में वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा नहीं लगा है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजदूगी में वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगे हैं।
इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें यूपी 24 न्यूज नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो में वायरल क्लिप 1. 21 से 1 29 मिनट तक देखने को मिला। वीडियो में शोर सुनाई दे रही है। यहां हमें कहीं भी वायरल वीडियो को जैस वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा सुनाई नहीं दिया।
इसके बाद द इंडियन क्लब लाइव के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो में वायरल क्लिप 1. 21 से 1 29 मिनट तक आप देख सकते हैं। इस वीडियो में हमें कही भी वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा नहीं लगा है। इसके साथ ही लिखा है कि सासाराम में सीएम नीतीश कुमार ने किया 921 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ।
यहां से पता चलता है कि मूल वीडियो में वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा नहीं लगा है।
आगे की पड़ताल में के लिए वीडियो में इस्तेमाल कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 24 सितंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास जिले को 921 करोड़ की 124 योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और इसमें केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एडिट किया हुआ पाया है।