Fact Check: दो घंटे में भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का झूठ फैला रहा पाकिस्तान
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दो घंटे के भीतर भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक जला हुआ विमान नजर आ रहा है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि हाल ही में वायुसेना का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है। इसके साथ ही वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।
फरयाल सिकदर (@FariyalBD) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ब्रेकिंग रहस्यमय परिस्थितियों में, अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप के कारण दो घंटे के भीतर भारतीय वायु सेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। ये अकाउंट खुद को बांग्लादेश और पाकिस्तान यूनिटी फोरम का फाउंडर बताता है।
इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें इस से संबंधित कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमें भारतीय वायु सेना के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 14 नवंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना का एक पीसी-7 एमके II प्रशिक्षण विमान आज चेन्नई के तांबरम के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना लगभग 14:25 बजे हुआ है। पायलट को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया और नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।
इसके बाद हमें द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हमें वायरल तस्वीर देखने को मिली। यह रिपोर्ट 31 जनवरी 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के एक एयर कमोडोर शनिवार को हवा में हुई उस टक्कर की जांच करेंगे जिसमें एक पायलट और दो लड़ाकू विमान मारे गए थे। जांच में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, एयर कंट्रोलर रिकॉर्ड और तीसरे लड़ाकू विमान से टक्कर देखने वाले दो पायलटों के बयानों की जांच की जाएगी।
आगे की पड़ताल में हमें पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 15 नवंबर 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में वायरल दावे को फर्जी बताया गया है। पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान समर्थक हैंडल दावा कर रहे हैं कि अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप के कारण दो घंटे के भीतर भारतीय वायु सेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह दावा फर्जी है। भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया है कि आज चेन्नई के तांबरम के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायु सेना का PC-7 Mk II प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया, और नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। भारतीय वायु सेना की तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुए हैं।