Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर सीताराम येचुरी की नहीं, पड़ताल में जानें इसकी सच्चाई
Fact Check: एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विस्तार
क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करके लोग इस शव को सीताराम येचुरी का बता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने अंगदाता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दे रहे है।
अभिषेक कुमार पिंटू नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक अंग दाता को अंतिम सम्मान दिया। अंग दाता का नाम कॉमरेड सीताराम येचुरी है।”
एडवोकेट सौम्यदीप्ता रॉय (@soumodiptoroyy) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “#AIIMS #Delhi के डॉक्टरों का यह एक उल्लेखनीय कार्य है। अंगदाता #सीताराम येचुरी को अंतिम सलामी देकर सम्मानित करना दूसरों को जीवन का दूसरा मौका देकर उनके अपार योगदान को मान्यता देता है। गौतम हलधर ने यह तस्वीर खींची और शेयर की।”
What a remarkable gesture by doctors of #AIIMS #Delhi . Honoring organ donor #SitaramYechury with a last salute acknowledges the immense contribution by giving others a second chance at life.Gautam Haldhar had grabbed and shared this picture. #Yechury @SitaramYechury pic.twitter.com/fWjoxazZ32
— Adv.Soumyadipta Roy (@soumodiptoroyy) September 18, 2024
नसरीन इब्राहिम (@EbrahimNasreen) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “क्या उल्लेखनीय भाव है! दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने अंगदाता *स्वर्गीय श्री सीताराम येचुरी जी* को सम्मानित करके उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, जो दूसरों को जीवन का दूसरा मौका देने में उनके अपार योगदान को स्वीकार करता है।”
What a remarkable gesture !
— Nasreen Ebrahim (@EbrahimNasreen) September 18, 2024
🙏🙏
Doctors at Delhi AIIMS pay their last respects by honouring organ donor *Late Sh. Sitaram Yechury Ji*, which acknowledges the immense contribution of giving others a second chance at life.
*RESPECT & SALUTE* 🫡🫡 pic.twitter.com/0mIcsxmLb6
पड़ताल
पड़ताल में हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया वहां हमें थाईलैंड के ऑनलाइन मीडिया आउलेट Khaosod Online पर ये तस्वीर और इससे जुड़ी जानकारी मिली। वहां इस तस्वीर को एक अक्तूबर 2016 को छापा गया था। यहां से ये पता चल गया कि तस्वीर पुरानी है। खबर के मुताबिक ये एक चीनी डॉक्टर का शव है जिनकी 41 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उनकी अंगदान की इच्छा को पूरा किया गया।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वायरल तस्वीर सीताराम येचुरी की नहीं है।