Fact Check: योगी आदित्यनाथ और आजम खां के आठ साल पुराने वीडियो को हालिया बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सपा नेता आजम खां ने जेल से रिहा होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां सीतापुर जेल से करीब 23 महीने बाद 23 सितंबर को रिहा हुए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आजम खां नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात आजम खां के जेल से रिहा होने के बाद से हुई है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो आठ साल पुराना 2017 का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ और आजम खां ने हाल ही में एक दूसरे से मुलाकात की है।
मनी मोहंती नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ”हिंदुओं देख रहे हो न आप योगीजी का खौफ जेल से रिहा होने के बाद आजम खान अखिलेश को छोड़कर योगी जी के आगे पीछे कर रहा है बाबा जी के चरणों में नतमस्तक होने के इशारे दे रहा” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावे का लिंक आप यहां देख सकते हैं। इसका आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टीवी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 दिसंबर 2017 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में लिखा है, “गुरुवार को जिसने भी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता आजम खां को देखा वो हैरान रह गया। सामान्य मुद्दों पर एक-दूसरे का विरोध करने वाले नेता एक साथ दिखे। शीतकालीन सत्र के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का नेतृत्व करने के लिए सदन जा रहे थे। जैसे ही वो विधानसभा की गैलरी में पहुंचे, उसी वक्त समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां भी गैलरी में पहुंच गए।”
आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 दिसंबर 2017 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “ऐसा कम ही होता है कि जब एक-दूसरे के धुर विरोधी एक साथ दिखाई दें। वो भी एक-दूसरे का हाथ थामें। ऐसे जैसे बरसों से अच्छे मित्र हों। लेकिन मित्रता की ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन लखनऊ के विधानभवन में।”
इसके बाद हमें अमर उजाला की एक और रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 6 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में लिखा है “सपा नेता आजम खां इन दिनों बीमार चल रहे हैं। सीतापुर जेल से रिहाई के बाद से उनका फोकस अपनी सेहत पर है। वह दो दफा दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए जा चुके हैं। दो दिन पहले भी सपा नेता आजम खां इलाज के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली में चेकअप कराने के बाद अब वह वापस लौट आए हैं। दिल्ली से लौटने के बाद समर्थकों से मिलने का सिलसिला जारी रहा।”
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को आठ साल पुराना पाया है।