Fact Check: फ्रांस के पीएम ने नहीं की राहुल गांधी की तारीफ, जानें वायरल हो रहे इन्फोग्राफिक का सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडॉर्ड फिलिप ने राहुल गांधी की तारीफ की है। हालांकि, यह दावा पूरी तरह से गलत है। फिलिप 2017 से 2020 तक ही फ्रांस के प्रधानमंत्री थे।
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा एक इन्फोग्राफिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल किया जा रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडॉर्ड फिलिप ने कहा है कि राहुल गांधी काफी प्रभावशाली नेता हैं अगर वो भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो विश्वभर के युवाओं के लिये गर्व का मौका होगा। एक्स यूजर और कांग्रेस से जुड़े नवीन मिश्रा ने इन्फोग्राफिक को साझा किया है।
— Naveen Mishra (@NaveenM96466923) March 29, 2024
'मेरी पहचान कांग्रेस' नाम के यूजर ने भी इन्फोग्राफिक को पोस्ट किया है। इस यूजर ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'फ्रांस के पीएम ने समझा है राहुल गांधी जी की योग्यता को। उन्होंने कहा राहुल यदि भारत के पीएम बनते हैं तो यह भारत के युवाओं के लिए सार्थक कदम होगा।'
फ्रांस के पीएम ने समझा है राहुल गांधी जी की योग्यता को
— मेरी पहचान कांग्रेस (@dikshit4512) March 28, 2024
उन्होंने कहा राहुल यदि भारत के पीएम बनते हैं तो यह भारत के युवाओं के लिए सार्थक कदम होगा । pic.twitter.com/jU92dDDd0J
वायरल इन्फोग्राफिक को लेकर जब हमने जांच की तो सच कुछ और ही निकला। सबसे पहले हमने एडॉर्ड फिलिप के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि एडॉर्ड फिलिप वर्तमान में फ्रांस के प्रधानमंत्री नहीं हैं। वह मई 2017 से जुलाई 2020 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री थे।
और अधिक जानकारी के लिए हमने अमर उजाला के इंटरनेशनल डेस्क से संपर्क किया। यहां से जुलाई 2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते आलाचनाओं का सामना कर रहे एडवर्ड फिलिप ने फ्रांस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
वर्तमान में फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अत्तल हैं। जुलाई 2024 में फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने 34 साल के गैब्रियल अत्तल को फ्रांस का प्रधानमंत्री नामित किया था। गैब्रियल फ्रांस के अब तक के इतिहास में सबसे युवा और पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने 62 साल की एलिजाबेथ बोर्न के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद उनकी जगह ली थी।
आगे एडॉर्ड फिलिप और राहुल गांधी से जुड़ी खबर के लिए इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडॉर्ड फिलिप ने कांग्रेस सांसद की तारीफ की है।
हमारी पड़ताल से साबित होता है यह दावा कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडॉर्ड फिलिप ने राहुल गांधी की तारीफ की है, पूरी तरह से गलत है। फ्रांस के मौजूदा प्रधानमंत्री गैब्रियल अत्तल हैं जबकि फिलिप 2017 से 2020 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री थे।