Fact Check: सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी के लिए सरकार ने नहीं लागू किए संचार नियम, जानें वायरल खबर का सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। हालांकि, यह दावा पूरी तरह से गलत है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस खबर को एक्स, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे तमाम सोशल मीडिया माध्यमों पर तैर रही है। इसे साझा कर लोग दावा कर रहे हैं कि व्हाट्सएप और फोन काल्स सम्बन्धी संचार के नए नियम लागू किए जा रहे हैं।
इस खबर को भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा ने एक्स पर पोस्ट किया है। यूजर ने लिखा, 'संघी सरकार द्वारा ट्विटर पर लोगों के एकाउन्टस बंद करने का दवाब बनाया जा रहा है और जो व्हाट्सएप और फोन काल्स सम्बन्धी संचार के नए नियम लागू किए जा रहे हैं। क्या ये देश के नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं है? सरकार का ये रवैया क्या कहा जायेगा?'
संघी सरकार द्वारा ट्यूटर पर लोगों के एकाउन्टस बन्द करने का दबाब बनाया जा रहा है और जो वाट्स अप व फोन काल्स सम्बन्धी संचार के नये नियम लागू किये जा रहे हैं.क्या ये देश के नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं है?सरकार का ये रवैया क्या कहा जायेगा?https://t.co/845URM5KzO pic.twitter.com/wQqtdBNl1x
— Bharatiya Rashtriya Morcha (@MorchaBharatiya) February 22, 2024
यह दावा सरकार से जुड़ा हुआ था लिहाजा अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट स्कैन किए। इस दौरान हमें पीआईबी फैक्ट चेक का एक एक्स पोस्ट मिला। इसमें पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल खबर का खंडन किया था।
एक्स पोस्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी। भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं।
इसके साथ ही सलाह दी गई कि ऐसे किसी फर्जी सूचना को शेयर न करें।
📣 सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक फोटो के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 21, 2024
❌ भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं
✅ ऐसे किसी #फर्जी सूचना को शेयर न करें pic.twitter.com/RA7JHn7BKI
हमारी पड़ताल से साफ है कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी करने के लिए कोई नियम लागू नहीं किए हैं। इस तरह से वायरल दावा गलत है।