Fact Check: क्या सच में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए, जानें वायरल फोटो की असलियत
Fact Check: सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। हालांकि, यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर का AAP नेता केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है।
विस्तार
ईडी ने गुरुवार रात अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार की थी। इसके बाद अदालत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच सड़क पर उतरी भीड़ की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता सड़कों पर है।
वेरिफाइड एक्स यूजर जीतू बरदक इसी फोटो को साझा कर लिखते हैं, 'यह तस्वीर बयां करती है कि तानाशाह का अंत निश्चित है...केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता सड़कों पर है।'
यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है...
— Jeetu Burdak (@Jeetuburdak) March 23, 2024
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है
📍Chennai pic.twitter.com/L67EwC1mjs
गणेश यादव नाम के एक्स यूजर फोटो को साझा कर लिखते हैं और अपनी पोस्ट में कथित प्रदर्शन वाली जगह को चेन्नई बताते हैं।
यह तस्वीर बया करती है की तानाशाह का अंत निश्चित है...
— Gåñéşh Yãďåv (@Ganesh_VoiceS) March 24, 2024
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है
📍Chennai pic.twitter.com/FLfMiwXGoC
फोटो को लेकर जब हमने पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। सबसे पहले वायरल तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया तो जून 2023 में न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यह फोटो उस वक्त की है जब ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी थी।
यही तस्वीर विहार यात्रा नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिली। 21 जून 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, प्रतिष्ठित जगन्नाथ रथयात्रा पुरी में भीड़ आई।
हमारी पड़ताल से साबित होता है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या सड़क पर लोगों के उतरने का दावा गलत है। इस दावे के साथ वायरल की जा रही असली तस्वीर 2023 की है। इस फोटो का दिल्ली शराब नीति में गिरफ्तार किए गए AAP नेता केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है।