सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check: no, people really did not come out on the streets after the arrest of Arvind Kejriwal

Fact Check: क्या सच में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए, जानें वायरल फोटो की असलियत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र Updated Tue, 26 Mar 2024 06:56 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। हालांकि, यह दावा गलत है। वायरल तस्वीर का AAP नेता केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है।

विज्ञापन
Fact Check: no, people really did not come out on the streets after the arrest of Arvind Kejriwal
सोशल मीडिया - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते गुरुवार केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अदालत ने उन्हें छह दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी हो रही है। कोई आप नेता के समर्थन में खड़ा है तो कोई उनका विरोध कर रहा है। इस बीच एक फोटो वायरल कर दावा किया जा रहा है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर लोग उतर गए। 
Trending Videos

क्या है दावा?
ईडी ने गुरुवार रात अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार की थी। इसके बाद अदालत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच सड़क पर उतरी भीड़ की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता सड़कों पर है। 

वेरिफाइड एक्स यूजर जीतू बरदक इसी फोटो को साझा कर लिखते हैं, 'यह तस्वीर बयां करती है कि तानाशाह का अंत निश्चित है...केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता सड़कों पर है।' 
 

गणेश यादव नाम के एक्स यूजर फोटो को साझा कर लिखते हैं और अपनी पोस्ट में कथित प्रदर्शन वाली जगह को चेन्नई बताते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

पड़ताल 
फोटो को लेकर जब हमने पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। सबसे पहले वायरल तस्वीर को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया तो जून 2023 में न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। एक रिपोर्ट से पता चलता है कि यह फोटो उस वक्त की है जब ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी थी।

यही तस्वीर विहार यात्रा नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिली। 21 जून 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, प्रतिष्ठित जगन्नाथ रथयात्रा पुरी में भीड़ आई। 

पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल से साबित होता है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या सड़क पर लोगों के उतरने का दावा गलत है। इस दावे के साथ वायरल की जा रही असली तस्वीर 2023 की है। इस फोटो का दिल्ली शराब नीति में गिरफ्तार किए गए AAP नेता केजरीवाल से कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed