सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check Video from Gujarat being shared as Assam, read the full investigation

Fact Check: गुजरात के वीडियो को असम का बताकर किया जा रहा भ्रामक दावा, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 31 Dec 2025 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असम में बांग्लादेशियों को मारा जा रहा है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

Fact Check Video from Gujarat being shared as Assam, read the full investigation
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स सड़क पर एक आदमी को मारते नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो असम का है, जहां बांग्लादेशियों को मारा जा रहा है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का है। इसका बांग्लादेश से कोई संबंंध नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि असम में बांग्लादेश के लोगों को पिटा जा रहा है। 

प्रशांत राज मैन (@PrashantRaj0man) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, ”असम में बांग्लादेशियों का इलाज बहुत ही जबरदस्त तरीके से चालू है भाइयों। देख कर मजा आये तो लिखो कमेंट में जय जय श्री राम।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें अहमदाबाद मिरर ऑफिशियल के इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल वीडियो देखने को मिला। यह वीडियो 27 दिसंबर 2025 को साझा किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, "पालनपुर, बनासकांठा में तनाव उस वक्त बढ़ गया, जब पुलिस ने पालनपुर-अहमदाबाद हाईवे पर युवक भरत चौधरी के मर्डर केस का रिकंस्ट्रक्शन किया। लाला मंडोरा समेत छह आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरो सर्कल के पास एक प्राइवेट होटल के पास क्राइम सीन पर लाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए गुजरात पुलिस के समर्थन में नारे लगाए। इस घटना ने रिकंस्ट्रक्शन के दौरान जनता के गुस्से के चलते कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्त्त करनी पड़ी।"  

 

इसके बाद हमें न्यूज 18 की रिपोर्ट मिली। यहां भी वायरल वीडियो के कुछ क्लिप देखने को मिले। यह वीडियो 28 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात के बनासकांठा में हत्या के आरोपियों को सरेआम लाठियां बरसाते पुलिसालों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो मेंं पुलिसवाले हत्या के आरोपियों को अच्छे से सबक सिखाते दिख रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला 20 दिसंबर को हुई भरत चौधरी की हत्या से जुड़ा है। 

 

आगे की पड़ताल में कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमेंं बॉम्बे समाचार की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि बनासकांठा पुलिस ने आज पालनपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भरत चौधरी नामक युवक की निर्मम हत्या के मामले में निर्णायक कार्रवाई की। अधिकारियों ने मुख्य संदिग्ध लालो मंडोरा समेत सभी छह आरोपियों के साथ घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया। इस कार्रवाई ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को गुजरात का पाया। इस वीडियो का बांग्लादेश से कोई संबंध नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed