Fact Check: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ कोई ट्रुथ पोस्ट नहीं किया शेयर, झूठा पोस्ट वायरल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैरिफ पर जवाब नहीं देने को लेकर पोस्ट नहीं किया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक मेरे ट्वीट्स या अमेरिकी टैरिफ के बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। हमने भारत के लिए शानदार सौदे और रक्षा सहयोग किया है। फिर भी पूरी तरह से खामोशी।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने वायरल दावे से संबंधित कोई भी पोस्ट नहीं किया है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक मेरे ट्वीट्स का जवाब नहीं दिया है। इसके साथ ही पोस्ट में लिखा है कि यकीन करना मुश्किल है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक मेरे ट्वीट्स, बयानों या टैरिफ संबंधी चिंताओं का जवाब नहीं दिया है। हमने भारत को इतने शानदार सौदे दिए, रक्षा सहयोग दिया, बड़ी भीड़ जुटाई, फिर भी, पूरी तरह से खामोशी। एक शुक्रिया तक नहीं! मत भूलिए - मैं ही वो व्यक्ति हूं, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा करवाई। कोई और ऐसा नहीं कर सकता था। कई लोगों ने कहा कि मुझे इसके लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए था!! भारत को फायदा हो रहा है जबकि अमेरिकी मजदूरों को नुकसान हो रहा है। मुझे मोदी हमेशा से पसंद रहे हैं, लेकिन इस तरह का अनादर कभी नहीं भुलाया जाएगा। व्यापार के लिए बुरा। दोस्ती के लिए बुरा।
एसएस चौहान आरएफएस (@SUBHAMSINGH112) नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा “शायद भारत से कोई जवाब न मिलने की वजह से, ट्रंप अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। कोई उन्हें नोबेल दे दो।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के टूथ सोशल और एक्स अकाउंट सर्च किया। इस दौरान हमें कहीं भी वायरल पोस्ट से संबंधित कोई पोस्ट नहीं मिला।
इसके बाद हमने पोस्ट को ध्यान से देखा। पोस्ट में हमें वोकफ्लिक्स नाम का एक वॉटरमॉर्क दिखा। आगे हमने वोकफ्लिक्स को एक्स पर सर्च किया। एक्स पर वोक्फ्लिक्स ने खुद को हास्य लेखक बताया है। अकाउंट की जांच करने पर हमें वायरल पोस्ट देखने को मिली। यह पोस्ट 1 अगस्त 2025 को साझा की गई है। यूजर ने पोस्ट कर “असंतुष्ट प्रेमी” लिखा है। इसके बाद वोकफ्लिक्स ने एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के यूजर नाम से ट्रंप के पोस्ट में जवाब देकर लिखा गया है कि कितने “गाजी आए, कितने गाजी गए”। इसके साथ ही इस पोस्ट को रीट्वीट कर वोकफ्लिक्स ने लिखा है कि “मोदी जी के इनबॉक्स में ड्राफ्ट”।
हमने वायरल पोस्ट और टूथ सोशल के लाइक, शेयर के आइकन देखे। वायरल पोस्ट और टूथ सोशल के लाइक शेयर के आइकन में फर्क साफ दखने को मिला। इसका उंतर आप नीचें दी गई तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं।

पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल पोस्ट से संबंधित कोई पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं किया है।