Fact Check: गुजरात और ओडिशा के विमान हादसे की तस्वीर को राजस्थान के चूरू का बताकर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इसमें विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राजस्थान के चूरू के पास हुए जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की है। हमारी पड़ताल में ये दावे गलत निकले हैं।
विस्तार
राजस्थान के चूरू के पास बुधवार सुबह एक जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो पायलटों की मौत हो गई। आईएएफ ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक क्रैश की कई तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है। इसमें कई वीडियो और गिरे हुए विमान की तस्वीर है। दो अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की तस्वीर को शेयर करके इन्हें चूरू हादसे का बताया जा रहा है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस तस्वीर को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह पता चला है कि दो अलग-अलग प्लेन क्रैश की तस्वीरों को शेयर करके राजस्थान में जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का बताया जा रहा है। जांच के दौरान पता चला कि एक तस्वीर ओडिशा में क्रैश हुए विमान और एक तस्वीर गुजरात में क्रैश हुए जगुआर विमान की ही है।
क्या है दावा
दो अलग-अलग विमान के दुर्घटनाग्रस्त हुए तस्वीर को शेयर करके राजस्थान में जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की बताई जा रही है।
पप्पू भाई (@pappu_bhai_pp) नाम के एक एक्स यूजर ने विमान के एक टूटे हुए हिस्से की तस्वीर को शेयर करके लिखा “दिल दहला देने वाला भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान राजस्थान के चूरू में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बहादुर पायलट ने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवा दी...पोस्ट का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
एक अन्य यूजर ने एक और दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में विमान का एक हिस्सा पूरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इसके आप पास आग लगी हुई नजर आ रही है। हर्षित सिंह (@harshitsingh_x) नाम के एक्स यूजर ने तस्वीर को शेयर करके लिखा “भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार दोपहर करीब 1.25 बजे राजस्थान के चूरू के बनोदा गाँव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की मौत #चूरू” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
पहली वायरल तस्वीर
सबसे पहले हमने टूटे हुए सफेद रंग के विमान की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें फर्स्ट पोस्ट की मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल हो रही सफेद रंग की दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर मौजूद थी। इस रिपोर्ट को 2015 में प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था “वायु सेना का एक उन्नत जेट प्रशिक्षण विमान मयूरभंज जिले के कुदरसाही में धान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो पायलट घायल हो गए।” यहां से हमें पता चला कि यह घटना ओडिशा में 2015 में हुई थी।
आगे सर्च करने पर हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट गैटी इमेज पर भी यह तस्वीर मिली। इस तस्वीर को शेयर करके लिखा गया था “3 जून, 2015 को भुवनेश्वर से लगभग 365 किलोमीटर उत्तर में मयूरभंज जिले के कुदुरसाही में एक धान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के उन्नत जेट प्रशिक्षण विमान (A3492) को देखते दर्शक। पश्चिम बंगाल के कालीकुंडा वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के लगभग 35 मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले ही दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे।”
दूसरी वायरल तस्वीर
दूसरी विमान की तस्वीर जिसमें विमान के आसपास आग लगी हुई है उसे रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें अमर उजाला की 3 अप्रैल 2025 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल हो रही तस्वीर मौजूद थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत हो गई है। हादसे में घायल एक अन्य पायलट का इलाज चल रहा”
इन तस्वीरों में समानताएं आप यहां देख सकते हैं। जिसमें मीडिया रिपोर्ट और वायरल तस्वीर को एक साथ दिखाया गया है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि ओडिशा और गुजरात के पुराने विमान हादसे को राजस्थान के हालिया विमान हादसे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।