Fact Check: चीन में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा का झंडा फहराया गया, पड़ताल में पढ़ें पूरा सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीन में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा का झंडा फैहराया गया है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में लोगों की भारी भीड़ भी नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीन में मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा का झंडा फहराया गया है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीन में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के कारण भाजपा का झंडा फहराया गया है।
अर्जुन रिबेल नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा “जब चीन में भाजपा के झंडे फहराने लगे तो समझिए कितना लोकप्रिय है विश्व में मोदी जी।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें एमएलए गौतम चौहान नाम के एक्स यूजर के अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। यह वीडियो 25 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया गया। पोस्ट में लिखा है “गुजरात के शेर का उत्साह के साथ स्वागत।”
इसके बाद हमें समाचार एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट 25 अगस्त 2025 को साझा किया गया। पोस्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके साथ ही उन्होंने आज अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया।
यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो गुजरात का है।
इसके बाद हमने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे की स्वागत की वीडियो के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 31 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई है। वीडियो में हमें कही भी भाजपा का झंडा नजर आया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में लिखा गया है “शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन मेंं शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। सात वर्षों में यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली चीन यात्रा है, जो इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।“
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को गुजरात का पाया है। इस वीडियो का चीन से कोई संबंध नहीं है।