सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   No boat capsized in goa the incident is from congo news in hindi

Fact Check: नाव पलटने की घटना गोवा की नहीं, कांगो में हुआ हादसा, जानें वायरल दावे का पूरा सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Sat, 05 Oct 2024 01:30 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर इस समय एक डूबती हुई नाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गोवा का बताया जा रहा है। दावा है कि गोवा में ओवरलोडेड स्टीमर नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण 64 लोग लापता हैं और 23 शव बरामद किए गए। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक निकला। 
 

विज्ञापन
No boat capsized in goa the incident is from congo news in hindi
FACT CHECK - फोटो : AMAR UJALA GFX-X/Sangha2Bs
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाव समुद्र में डूबती हुई नजर आ रही है। नाव पर काफी लोग भी नजर आ रहे हैं और ये लोग पानी में डूबते हुए दिख रहे हैं। 
Trending Videos


दावा क्या है?

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये हादसा गोवा में हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में 23 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया है। इसके अलावा 64 लोगों के लापता होने का भी दावा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण यात्रियों से भरी से नाव डूब गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राणा संघा - रफसीसेलर (@Sangha2Bs) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आज गोवा में ओवरलोड स्टीमर बोट का एक्सीडेंट हुआ। 40 लोगों को बचाया गया, 64 लापता हैं और 23 शव बरामद हुए। बोट मालिक के लालच के कारण यह दुर्घटना हुई।”
 


वीआर गंटी (@GantiVr) नाम के एक और एक्स यूजर ने लिखा “गोवा में आज हुई दुर्घटना में 23 शव बरामद हुए, 40 लोगों को बचाया गया और 64 लापता हैं। नाव मालिक का लालच, ओवरलोडिंग और यात्रियों का अति आत्मविश्वास। बहुत दुखद, दुखद।”
 

क्राफ्ट ऑल इन वन नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “गोवा में आज दुर्घटना 23 शव बरामद 40 लोगों को बचाया गया 64 लापता नाव मालिक ओवरलोडिंग में”



पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने खबर के दावे से जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। गोवा में नाव हादसे से जुड़ी हाल फिलहाल की कोई खबर हमें इंटरनेट पर नहीं मिली। इसके बाद हमने वीडियो को कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया वहां से हमें इस वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट मिला। मिलेनियल (@LikoniMP2027) नाम के एक्स अकाउंट ने वायरल वीडियो को शेयर करके लिखा था, ”डीआर कांगो में गोमा/बुकावु मार्ग पर एक नाव पलट गई है। गोमा सिटी मोर्चरी में कई शव हैं। ईश्वर यात्रियों को बचाएं।”
 

इस बाद हमने कांगो से जोड़कर इस खबर के कीवर्ड को सर्च किया। यहां हमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स पर वायरल वीडियो से जुड़ी हुई एक खबर मिली। 2 अक्तूबर को छापी इस खबर में प्रांतीय गवर्नर के हवाले से बताया गया कि कांगो की किवु झील में नाव पलटने से 78 लोग डूब गए। इसमें आगे बताया गया कि एक प्रांतीय गवर्नर के अनुसार पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में किवु झील में गुरुवार को 278 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 78 लोग डूब गए। 

आगे और अधिक पड़ताल करने पर हमें एक और न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। इस वीडियो को 04 अक्तूबर को पोस्ट किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था “एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए फुटेज में वह क्षण दिखाया गया है जब डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में किवु झील पर एक भीड़भाड़ वाली नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 78 लोग मारे गए। 



पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो गोवा का नहीं है। हादसा कांगो की किवु झील में हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed