Fact Check: नाव पलटने की घटना गोवा की नहीं, कांगो में हुआ हादसा, जानें वायरल दावे का पूरा सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर इस समय एक डूबती हुई नाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गोवा का बताया जा रहा है। दावा है कि गोवा में ओवरलोडेड स्टीमर नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण 64 लोग लापता हैं और 23 शव बरामद किए गए। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक निकला।
विस्तार
दावा क्या है?
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये हादसा गोवा में हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में 23 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया है। इसके अलावा 64 लोगों के लापता होने का भी दावा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण यात्रियों से भरी से नाव डूब गई।
राणा संघा - रफसीसेलर (@Sangha2Bs) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आज गोवा में ओवरलोड स्टीमर बोट का एक्सीडेंट हुआ। 40 लोगों को बचाया गया, 64 लापता हैं और 23 शव बरामद हुए। बोट मालिक के लालच के कारण यह दुर्घटना हुई।”
Accident of overloaded Steamer boat today in Goa. 40 people rescued, 64 missing and 23 bodies recovered.
— RANA SANGHA - RoughSeaSailor. (@Sangha2Bs) October 5, 2024
Greed of the boat owner led to this accident.🤔🧐😥😢😓 pic.twitter.com/fDouQ6saju
वीआर गंटी (@GantiVr) नाम के एक और एक्स यूजर ने लिखा “गोवा में आज हुई दुर्घटना में 23 शव बरामद हुए, 40 लोगों को बचाया गया और 64 लापता हैं। नाव मालिक का लालच, ओवरलोडिंग और यात्रियों का अति आत्मविश्वास। बहुत दुखद, दुखद।”
Goa accident today 23 bodies recovered 40 people rescued and 64 missing . Greed of the boat owner in overloading, over confidence of travellers too. Very sad, tragic.
— VR Ganti (@GantiVr) October 5, 2024
See the video👇🏿 pic.twitter.com/dQHlzAjTMD
क्राफ्ट ऑल इन वन नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “गोवा में आज दुर्घटना 23 शव बरामद 40 लोगों को बचाया गया 64 लापता नाव मालिक ओवरलोडिंग में”
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने खबर के दावे से जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। गोवा में नाव हादसे से जुड़ी हाल फिलहाल की कोई खबर हमें इंटरनेट पर नहीं मिली। इसके बाद हमने वीडियो को कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया वहां से हमें इस वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट मिला। मिलेनियल (@LikoniMP2027) नाम के एक्स अकाउंट ने वायरल वीडियो को शेयर करके लिखा था, ”डीआर कांगो में गोमा/बुकावु मार्ग पर एक नाव पलट गई है। गोमा सिटी मोर्चरी में कई शव हैं। ईश्वर यात्रियों को बचाएं।”
A boat has capsized along the Goma/Bukavu route in the DR Congo.
— Millennial (@LikoniMP2027) October 3, 2024
Many bodies at the Goma City Mortuary. God please save as many passengers as possible. pic.twitter.com/Hcb6mJtXiw
इस बाद हमने कांगो से जोड़कर इस खबर के कीवर्ड को सर्च किया। यहां हमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स पर वायरल वीडियो से जुड़ी हुई एक खबर मिली। 2 अक्तूबर को छापी इस खबर में प्रांतीय गवर्नर के हवाले से बताया गया कि कांगो की किवु झील में नाव पलटने से 78 लोग डूब गए। इसमें आगे बताया गया कि एक प्रांतीय गवर्नर के अनुसार पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में किवु झील में गुरुवार को 278 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 78 लोग डूब गए।
आगे और अधिक पड़ताल करने पर हमें एक और न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। इस वीडियो को 04 अक्तूबर को पोस्ट किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था “एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए फुटेज में वह क्षण दिखाया गया है जब डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में किवु झील पर एक भीड़भाड़ वाली नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 78 लोग मारे गए।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो गोवा का नहीं है। हादसा कांगो की किवु झील में हुआ है।