Fact Check: वकीलों का सड़क पर प्रदर्शन करने के पुराने वीडियो को वक्फ विधेयक से जोड़कर किया जा रहा शेयर
Fact Check: सोशल मीडिया पर वकीलों के प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है वक्फ बिल के विरोध में वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी पड़ता में यह दावा भ्रामक साबित हुआ है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, वीडियो में कई वकील सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वकील वक्फ विधेयक के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। जांच में हमें पता चला कि वकीलों का यह प्रदर्शन वक्फ विधेयक को लेकर नहीं था। यह प्रदर्शन वकील एडवोकेट (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए हो रहा था, और इसका वक्फ विधेयक से कोई संबंध नहीं है।
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम 8 अप्रैल से देशभर में लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करके वक्फ अधिनियम को प्रभावी कर दिया है। पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों से विधेयक के पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी।
क्या है दावा
विनेश फोगाट (@phogat_ven1) नाम के एक एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया “वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ वकीलों ने रोड जाम कर दिया है भारी तादाद में प्रोटेस्ट कर रहें। 2014 से लेकर मोदी जी ने देश के किसी भी लोग चैन से नहीं रहने दिया है। किसानों को ऐसे रोड पर लगा दिया पहलवानों को भी रोड पर ला दिया है। भला करे देश का।”
पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।
इसी तरह के कई और दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो एचएनपी न्यूज हिंदी की एक रिपोर्ट मिली इसे 22 फरवरी 2025 को प्रकाशित क्या गया था। इसके शीर्षक में लिखा था “लाखों वकीलों ने दिल्ली की सड़कें जाम कर दीं? सरकार यह देखकर हैरान रह गई! जल्दी से देख लो।” इस रिपोर्ट का लिंक आप यहां देख सकते हैं।आगे हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया में भी 25 फरवरी 2025 को यह खबर छपी हुई दिखाई दी। इस खबर में बताया गया था कि दिल्ली जिला न्यायालयों के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के संबंध में शनिवार को अपने काम से अलग रहने का निर्णय वापस ले लिया, क्योंकि सरकार ने अधिवक्ताओं के सुझावों पर विचार करने पर सहमति जताई थी।
वकीलों का विरोध 17 फरवरी को एकमत संकल्प के साथ शुरू हुआ था कि अधिवक्ता सरकार द्वारा प्रस्तावित "अधिवक्ता संशोधन विधेयक, 2025" के खिलाफ सभी जिला न्यायालयों में पूरी तरह से काम बंद रखेंगे।”इस रिपोर्ट का लिंक आप यहां देख सकते हैं।
बात करें वक्फ बिल की तो यह लोकसभा से 2 अप्रैल 2025 को राज्यसभा से 3 अप्रैल 2025 को पास हुआ है। जिस पर 5 अप्रैल 2025 को राष्ट्रपति की मोहर लगी है। वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो वह फरवरी 2025 का है। इससे साफ है कि वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ बिल पास होने से पहले का है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ बिल से संबंधित नहीं है। वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।