Fact Check: झूठा है मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते सोनिया गांधी के चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने का दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे। उस समय सोनिया गांधी ने चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की थी। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को चीनी प्रतिनिधिमंडल से परिचय कराती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे। तो सोनिया गांधी ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो 2015 का है। उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री नहीं थे।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डॉ मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए सोनिया गांधी ने चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगवाई की।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 16 जून 2015 को प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झांग देजियांग ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। शीर्ष चीनी नेता ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इसके बाद हमें जी न्यूज की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 16 जून 2015 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “चीन के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं।”
आगे हमें कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 16 जून 2015 को साझा की है। पोस्ट में वायरल वीडियो से मिलती कुछ तस्वीरें देखने को मिलीं। इसके साथ ही लिखा गया है कि चीनी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो 2015 की है। उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंंत्री नहीं थे। नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को साल 2015 का पाया है। उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री नहीं थे।