सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Pakistani flags were not hoisted in Bareilly after the results of the Lok Sabha election

Fact Check: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बरेली में नहीं लहराए गए पाकिस्तानी झंडे, वायरल दावे का सच ये है

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवेंद्र Updated Thu, 06 Jun 2024 08:10 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बरेली में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पाकिस्तानी झंडा लहराने के दावे से एक वीडियो वायरल है। हालांकि, Boom ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है।

विज्ञापन
Pakistani flags were not hoisted in Bareilly after the results of the Lok Sabha election
FACT CHECK - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं। इस चुनाव में 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं 99 सीटों वाली कांग्रेस इस मामले में दूसरे स्थान पर है। 293 सीटों के साथ भाजपा नीत एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगा। उत्तर प्रदेश में 80 में से समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा 37 सीटें जीती हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बरेली में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पाकिस्तानी झंडा लहराने के दावे से एक वीडियो वायरल है। वीडियो में मैजिक गाड़ी पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं, उनमें से एक हाथ में हरे रंग का झंडा दिखाई दे रहा है।

Trending Videos

Boom ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है। इस संदर्भ में बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम को बताया कि "यह वीडियो सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है। इनके हाथ में दिख रहा झंडा पाकिस्तानी नहीं इस्लामिक झंडा है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

लगभग 18 सेकेंड के इस वीडियो में पीछे से एक आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वीडियो को बरेली का बताते हुए कहा जा रहा है, "पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है बरेली में।" सितंबर 2023 के इस वीडियो को लोकसभा 2024 के परिणामों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बरेली बना पाकिस्तान! उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी की 37 सीटें आते ही बरेली में शांति प्रिय कम्युनिटी के लोगों ने लहराया पाकिस्तान का झंडा। पुलिस भी खड़े-खड़े देखती रही। #bareilly #uttarpradeshnews #bareillynews #bareilly_bana_pakistan #pakistani_flag_bareilly।'

 

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यह वीडियो बूम को उसकी टिपलाइन नंबर (+91 77009 06111) पर भी इसी दावे के साथ मिला।

 

फैक्ट चेक

वीडियो को ध्यान से देखने पर बूम ने पाया कि इसमें दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तानी झंडे से अलग है। इससे बूम को अंदेशा हुआ कि वायरल दावा झूठा है। इसके अलावा बूम को बरेली में हुई ऐसी किसी घटना के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली

नीचे बूम ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे से वीडियो में दिख रहे झंडे की तुलना की है। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के झंडे में बाईं ओर सफेद बॉर्डर मौजूद है जो कि वायरल वीडियो के झंडे में नहीं है।

पड़ताल के दौरान बूम को इंस्टाग्राम पर 20 मई 2024 का अपलोड किया गया यही वीडियो मिला। यहां यूजर जोगिंदर राजपूत ने भी इसे पाकिस्तानी झंडे के दावे से ही शेयर किया था। इससे यह स्पष्ट था कि वीडियो चुनाव परिणाम से पहले का है क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे।

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए बूम को ने वायरल वीडियो पर बरेली पुलिस के एक्स हैंडल को टैग किया और उनसे फोन के जरिए भी संपर्क किया। बरेली पुलिस के मीडिया सेल ने बूम से बातचीत में बताया कि "वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। यह 28 सितंबर 2023 के ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान का है। इनके हाथ में दिख रहा हरा झंडा इनका धार्मिक झंडा है।"

(This story was originally published by Boom as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed