सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   photo of singer Zubeen Garg's funeral procession is shared as a protest in Bihar

Fact Check: गायक ज़ुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों का वीडियो बिहार चुनाव से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 17 Nov 2025 08:14 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार में लोग भाजपा का जीत का विरोध कर रहे हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला है।   

विज्ञापन
photo of singer Zubeen Garg's funeral procession is shared as a protest in Bihar
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली। एनडीए को इस चुनाव में कुल 202 सीटों पर जीत मिली। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में लोगों की भीड़ को सड़क देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एनडीए की जीत के बाद जनता भाजपा के खिलाफ विरोध कर रही है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो बिहार में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नहीं है बल्कि गुवाहाटी में सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई का है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बिहार में एनडीए की जीत के बाद भाजपा के खिलाफ लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

𝙄𝙣𝙗𝙖 𝐌𝐫 𝙃𝙪𝙢𝙖𝙣𝙞𝙨𝙩 (@im_inba1) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “बिहार चुनाव के बाद विरोध प्रदर्शन” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड के माध्यम से बिहार में एनडीए की जीत के बाद भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की कोई मीडिया रिपोर्ट सर्च करने की कोशिश की। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी दी गई हो।  

आगे वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह वीडियो mkbhai_official नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिला। यहां इस वीडियो को 22 सितंबर को प्रकाशित किया गया था। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था “ज़ुबीन दा का अंतिम संस्कार, विश्व में चौथा रिकॉर्ड असम में 10 लाख लोगों का भावुक जमावड़ा।

 

 

आगे हमें इंडिया टाइम्स पर यह वीडियो देखने को मिला। यहां अलग-अलग वीडियो को मिलाकर 55 सेकंड का एक वीडियो एडिट किया गया था। इस वीडियो में 25 सेकंड से 30 सेकेंड के बीच में वायरल हो रहा वीडियो दिखता है। वीडियो के शेयर करे लिखा गया था “गुवाहाटी में शोक की लहर दौड़ गई जब हज़ारों लोग गायक ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए। असम और उसके बाहर की आवाज़ कहे जाने वाले, उनके गीत हमेशा उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजते रहेंगे।”

 

आपको बता दें गायक-संगीतकार ज़ुबीन गर्ग की मृत्यु सिंगापुर के एक स्वीमिंग पूल पर तैरते समय डूबने से हुई। असम निवासी गर्ग भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों के 60वें वर्ष और भारत-आसियान पर्यटन वर्ष, पूर्वोत्तर भारत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर में थे। 19 सितंबर को उनका निधन हो गया था। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो बिहार चुनाव नतीजों से संबंधित नहीं है। क्योंकि यह 22 सितबंर से इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन बिहार के नतीजे 14 नवंबर को सामने आए हैं। 

 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed