Fact Check: जी-7 के नेताओं की तस्वीर को पीएम मोदी की उपेक्षा से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में जानें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें जी7 के मंच पर कई देशों के नेता खड़े है। तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को जी 7 के मंच पर जगह नहीं मिली।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में जी-7 समूह के नेता तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कनाडा में हाल ही में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर जगह नहीं दी गई।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। जांच के दौरान यह दावा भ्रामक साबित हुआ है। आपको बता दें भारत जी-7 देशों का हिस्सा नहीं है। भारत को अंतर्राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम के भाग के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन जी-7 के सदस्य हैं।
क्या है दावा
जी-7 नेताओं की मंच पर खड़े हुए एक तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर जगह नहीं दी गई।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले जी-7 के बारे में विस्तृत जानकारी खोजने की कोशिश की। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के अनुसार जी7 औद्योगिक लोकतंत्रों का एक अनौपचारिक समूह है - संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन - जो वैश्विक आर्थिक स्थिति, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सालाना मिलते हैं। यहां से हमें यह पता चला कि भारत जी 7 देशों का स्थायी सदस्य नहीं है।
आगे हमें वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह तस्वीर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के एक्स अकाउंट पर देखने को मिली। इस तस्वीर को 17 जून, 2025 को पोस्ट करके लिखा गया था “अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। मुझे हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने और उससे उत्पन्न होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए अन्य @G7 नेताओं के साथ खड़े होने पर गर्व है। इसी फोटो में अल्टरनेटिव टेक्सट में लिखा गया था “अल्बर्टा के कनानैस्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में जी 7 परिवार फोटो के लिए पोज देते हुए।”
आगे हमें जी7 कनानैस्किस की वेबसाइट मिली। इस वेबसाइट पर कनाडा में हुए जी7 शिखर सम्मेलन की सभी तस्वीरें मौजूद थी। यहां हमें वायरल हो रही तस्वीर मिली। इस तस्वीर के साथ लिखा गया था “G7 समूह के नेताओं की तस्वीरें” फोटो को कनाडा सरकार ने 17 जून, 2025 को यहां शेयर किया था।
जी7 कनानैस्किस की वेबसाइट पर हमें कई और तस्वीरें देखने को मिली। यहां हमें एक समूह की फोटो मिली जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस फोटो को साथ लिखा गया था “आमंत्रित भागीदारों के साथ ग्रुप फोटो”
फोटो को शेयर करके एक और दावा किया जा रहा था कि प्रधानमंत्री को जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया है। अमर उजाला की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 जून को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जी 7 में आने का निमंत्रण दिया था। यह सम्मेलन 15-17 के बीच में होना था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन में बुलाया गया था। वायरल हो रही तस्वीर जी7 समूह के नेताओं की है जिसका हिस्सा भारत नहीं है। भारत को केवल जी 7 में आमंत्रित किया गया था।