सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Rahul Gandhi's video of talking to a Kashmiri woman amidst Kashmir elections is misleading

Fact Check: कश्मीर चुनाव के बीच राहुल गांधी का कश्मीरी महिला से बातचीत का वायरल हो रहा वीडियो पुराना, जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 30 Sep 2024 08:39 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडितों का विरोध करते हैं। पीटीआई की पड़ताल में ये वीडियो कई साल पुराना निकला।

 

 

विज्ञापन
Rahul Gandhi's video of talking to a Kashmiri woman amidst Kashmir elections is misleading
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो एक विमान के अंदर का है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी विमान में अपनी सीट पर बैठे है। इसी समय राहुल गांधी की सीट पर एक महिला आती है और राहुल गांधी से तेज आवाज में कुछ बोलने लगती है।
Trending Videos


क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने राहुल गांधी को घेर पर उनसे सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामले में मोदी जी का विरोध क्यों करते है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पंकज राज (@ipankaj_raj) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान Rahul Gandhi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं..? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखा पाए..!!”
 

तरूण चौधरी नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान Rahul Gandhi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं..? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही यह न्यूज़ दिखा पाए..!!”



पड़ताल  

वीडियो की पड़ताल करने के लिए पीटीआई ने सबसे पहले वीडियो के कीवर्ड को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। गूगल पर पीटीआई को आउटलुक मैगजीन  के यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2019 को ये वीडियो मिला। जानकारी दी गई कि वीडियो में एक कश्मीरी महिला राहुल गांधी को अनुच्छेद 370 और लॉकडाउन हटने के बाद उनका जीवन कैसे प्रभावित हुए इसके बारे में बता रही है। 

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अनुच्छेद 370 हटने के बाद 2019 में राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता श्रीनगर पहुंचे थे। जहां हंगामे के सभी को वापस दिल्ली भेजा गया। इसी दौरान कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी से बात की और अपना दर्द बताया। 

पड़ताल का नतीजा

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे कश्मीर चुनाव के बीच गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed