Fact Check: नीतीश कुमार का तेजस्वी की तारीफ करने का तीन साल पुराना वीडियो शेयर करके किया जा रहा भ्रामक दावा
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि अब बिहार में तेजस्वी यादव ही आगे सारा काम करावाएंगे। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है।
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान हो गया है। 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आने के साथ ही राज्य में नई सरकार किसकी बनेगी ये तय हो जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि अब बिहार में तेजस्वी यादव ही आगे सारा काम करावाएंगे।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो करीब तीन साल पुराना है। उस समय दोनों नेता एक ही गठबंधन में थे।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार में तेजस्वी यादव ही आगे सारा काम करावाएंगे।
राजद ने फेसबुक पर शेयर कर लिखा, “अब तो नीतीश कुमार ने भी कह दिया, "तेजस्वी आगे सारा काम करवाएगे, कोई दिक्कत नहीं होगी!" पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें जी बिहार झारखंड की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 13 दिसंबर 2022 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को उन्होंने आगे बढ़ाया है। भविष्य में और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आगे तेजस्वी पूरा काम देखेंगे।
इसके बाद हमें वन इंडिया हिंदी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 13 दिसंबर 2022 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकेत दिए...नीतीश कुमार ने कहा कि, आगे तेजस्वी यादव संभालेंगे....
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को तीन साल पुराना पाया है। इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।