सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   The video of Seema Haider raising the slogan 'Hindustan Murdabad' is misleading

Fact Check: सीमा हैदर ने लगाए हिंदुस्तान विरोधी नारे, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई क्या?

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 19 May 2025 06:55 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर से हिंदुस्तान के खिलाफ नारे लगाए हैं। 

विज्ञापन
The video of Seema Haider raising the slogan 'Hindustan Murdabad' is misleading
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद भारत ने कई पाकिस्तान से आए लोगों को देश से निकाल दिया। इसी के साथ सीमा हैदर को भी देश से बाहर करने की मांग भी उठने लगी। इस बीच सीमा हैदर के वकील एपी सिंह से उनका बचाव किया। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर अपने बच्चे और वकील एपी सिंह के साथ भारत विरोधी नारेबाजी कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सीमा हैदर का ही है, इसलिए सीमा को देश से बाहर कर देना चाहिए। 

Trending Videos


अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। जांच में हमने पाया कि वीडियो को एडिट करके बनाया गया है। इस वीडियो में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। वीडियो के क्लिप को मूल रूप से शेयर करने के बजाय कुछ हिस्सों को काटकर और जोड़कर शेयर किया जा रहा है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा?

वीडियो को शेयर करे दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर देश के विरोध में नारे लगा रही है। सीमा हैदर वायरल वीडियो में हिंदुस्तान के खिलाफ नारेबाजी करती बताई जा रही हैं।  

शिव कुमार ऑफिशियल नाम के एक यूट्यूब चैनल से वीडियो को शेयर करके लिखा “देखो सीमा हैदर को”। पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

 

 

इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसका आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।  

पड़ताल  

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर यह मूल वीडियो मिला। इस वीडियो को 14 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में सीमा हैदर पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिख रही है। वायरल हो रहे वीडियो में हिंदुस्तान और मुर्दाबाद को आपस में जोड़कर एडिट करके शेयर किया जा रहा है। 

 

 

 

आगे हमने वीडियो के बारे में जानने के लिए अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि वीडियो एक साल पुराना यानी 13 अगस्त 2024 का है। वीडियो को आप अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। पता चला कि सरहद पार कर भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर रविवार (13 अगस्त) को 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल हुईं और अपने घर पर तिरंगा फहराया। इस दौरान, सीमा के वकील एपी सिंह भी वहां मौजूद थे।

 

 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि सीमा ने भारत विरोधी नारे नहीं लगाए हैं। सीमा के वीडियो को भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed