Fact Check: पानी से लबालब सड़क पर चिंगारी उठने की वीडियो दिल्ली का नहीं, पड़ताल में पढ़ें पूरा सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पानी से भरी एक सड़क पर चिंगारी उठती वीडियो दिल्ली का है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को गलत पाया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पानी से लबालब एक सड़क पर चिंगारी उठती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो दिल्ली का है, दिल्ली के लोगों को मौत से डर नहीं लगता है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है। बल्कि यह वियतनाम का है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि पानी से भरी सड़क में आग लगने का वीडियो दिल्ली का है।
सोनू यादव (@SonuYadav893888) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “दिल्ली वालो को मौत से डर नहीं लगता। तभी तो रेखा गुप्ता ने बोला था दिल्ली आओ तो अपने भरोसे आना।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें वियतनाम प्लस की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 16 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वियतनाम के कैन थो में बाढ़ग्रस्त सड़क पर बिजली की लाइन गिरने के चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। वीडियो में लोग डर जाते हैं, जब वे टूटे हुए बिजली के तार को पानी की सतह पर एक खतरनाक और अजीब चिंगारी पैदा करते हुए देखते हैं।
आगे की पड़ताल में हमें डॉकनहान की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 16 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारी बारिश और बिजली के तूफान के बाद, कैन थो में बिजली की एक लाइन गलती से टूटकर सड़क पर गिर गई, जिससे चारों तरफ चिंगारी फैल गई। इस घटना से न सिर्फ इलाके की बिजली गुल हो गई, बल्कि इस सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि यह वियतनाम का है। वायरल वीडियो को शेयर कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।