Fact Check: जगदीप धनखड़ के तीन महीने पुराने वीडियो को उनके इस्तीफे से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के एक दिन पहले संसद में कहा था कि किसान का बेटा हूं, किसी से डरता नहीं हूं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।
विस्तार
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि इस देश का किसान और उसका बेटा किसी से डरता नहीं है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा देने के एक दिन पहले संसद में यह बात कही थी।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की वायरल वीडियो तीन महीने पुराना है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह कहते है कि किसान का बेटा किसी से डरता नहीं है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो उनके इस्तीफे से एक दिन पहले का है।
कपिल बिश्नोई (@Kapil_Jyani_) नाम के एक्स यूजर ने लिखा ” मैं किसान का बेटा हूँ….और किसान का बेटा किसी से नहीं डरता…..ये परसों का वक्तव्य है जगदीप धनकड जी का…..!!!!” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें समाचार एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 4 अप्रैल 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है ”राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर मुद्दे पर कल चर्चा कराने का अनुरोध किया। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...आप सरकार से इतना डर गए...आपको हमारी रक्षा करनी चाहिए..."राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब देते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "...भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नहीं डरता..."
आगे की पड़ताल में एबीपी की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 4 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक टिप्पणी पर कहा कि वह किसान के बेटे हैं और इस देश का किसान किसी से नहीं डरता है।
पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो तीन महीने पुराना है। इस वीडियो का हालिया इस्तीफा से कोई संबंध नहीं है।