सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Trump admitted that Pakistan shot down five fighter jets of India,

Fact Check: डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं की कहा पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए, पड़ताल में पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Sat, 19 Jul 2025 07:36 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मान लिया है कि पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमानों  को मार गिराया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है। 

विज्ञापन
Trump admitted that Pakistan shot down five fighter jets of India,
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान एक बार फिर ने भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्ड द्वारा एक पोस्ट वायरल की जा रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में पाकिस्तान ने भारत के पांंच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। हमने पाया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश के बीच चले हालिया संघर्ष के दौरान पांंच लड़ाकू विमान मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पांच जेट किस देश के हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में पाकस्तान ने भारत के पांंच  लड़ाकू विमान मार गिराए।   

ए (@iTweeety_) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “ट्रंप का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए। यह मोदी के झूठे अभिमान पर करारा प्रहार है, एक जोरदार कूटनीतिक तमाचा है। मोदी के झूठ ने दुनिया भर में भारत की साख को धूमिल कर दिया है।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।


इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

 पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल करने के लिए कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें अल जजीरा की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 19 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि परमाणु हथियार संपन्न देश भारत और पाकिस्तान मई में युद्ध विराम से पहले अपने पांचवें पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कई रिपब्लिकन अमेरिकी सांसदों के साथ रात्रिभोज में यह टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस पक्ष के जेट विमानों की बात कर रहे थे।

इसके बाद हमें लाइव नॉउ फॉरम फोक्स की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 19 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। वीडयो में 12 मिनट 35 सेकंड पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई देश के बीच चल रहे संघर्षों को रोका है, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने बोला कि दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में पांच फाइटर जेट को मार गिराया गया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह फाइटर जेट किस देश का है। 

आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें 19 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान पांच जेट मार गिराए गए। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये जेट दोनों देशों में से किसी एक ने खो दिए या वह दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे।

 

पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। इसे शेयर कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed