सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   US President Trump's claims blaming India for Pakistan floods are made using AI

Fact Check: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया? पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 01 Sep 2025 10:34 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत की वजह से पाकिस्तान में बाढ़ आई है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
US President Trump's claims blaming India for Pakistan floods are made using AI
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ का कारण सिर्फ जलवायु परिवर्तन या बारिश नहीं है। बल्कि भारत के कारण से पाकिस्तान में बाढ़ आई है।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में एआई की मदद से छेड़छाड़ की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के कारण से पाकिस्तान में बाढ़ आई है।
लेफ्टिनेंट कर्नल विकास गुर्जर (@Ltcolonelvikas) नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “जब भारत पानी छोड़ता है, तो पाकिस्तान डूब जाता है। जब भारत पानी रोक लेता है, तो पाकिस्तान सूख जाता है। पाकिस्तान हमेशा डूबता या प्यासा रहता है, कभी कुछ सोचता नहीं।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें फोर्ब्स ब्रेकिंग न्यूज की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 31 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में ट्रंप ने कही भी पाकिस्तान में आए बाढ़ को लेकर चर्चा नहीं की है। 

आगे की पड़ताल में हमें प्रेस सूचना ब्यूरो के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 30 अगस्त 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में वायरल वीडियो को गलत बताया गया है। पोस्ट में लिखा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें उन्होंने कहा हो कि भारत द्वारा कश्मीर में अपने बांध खोलने के कारण पाकिस्तान मेंं बाढ़ आई है।  

इसके बाद हमें वायरल वीडियो का एआई से बने होने का संदेह हुआ। वीडियो की पड़ताल के लिए हमने हाइव एआई टूल की मदद ली। इस टूल ने वीडियो को 88.7 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। 

पड़ताल का नतीजा
हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एआई से बना हुआ पाया। ट्रंप ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के संबंध में कोई बात नहीं कही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed