सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Vice President Dhankhar was dismissed from the post due to the failure of Operation Sindoor, read the truth of

Fact Check: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर किया जा रहा शेयर, पढ़ें सच

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 23 Jul 2025 04:20 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ को ऑपरेशन सिंदूर के विफलता की वजह से उपराष्ट्रपति के पद से बर्खास्त किया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है।

विज्ञापन
Vice President Dhankhar was dismissed from the post due to the failure of Operation Sindoor, read the truth of
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जगदीप धनखड़ ने बीती 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के असफलता के कारण से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के पद से बर्खास्त किया गया है।

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि जगदीप धनखड़ ने अपनी स्वास्थ्य कारण से उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ऑपरेशन सिंदूर, जो आंतकवाद के खिलाफ भारत की ओर से शुरू किया गया था। यह ऑपरेशन सफल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ को ऑपरेशन सिंदूर के विफलता के कारण से उपराष्ट्रपति का पद छोड़ना पड़ा है।
मिस्टर कूल बॉय (@Mr_CoolBoy1) नाम के एक्स यूजर ने लिखा कि”ऑपरेशन सिंदूर की विफलता के बाद भारत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाया। इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है….” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल 

हमने दावे की पड़ताल करने के लिए वायरल पोस्ट से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें एक्स पर उपराष्ट्रपति की अकाउंट पर एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 21 जुलाई 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में जगदीप धनखड़ की ओर से एक लेटर जारी कर बताया गया है कि “आदरणीय राष्ट्रपति जी, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही मैं भारत के राष्ट्रपति के प्रति उनके अटूट सहयोग और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।”

इसके बाद हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 21 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। यह इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार है। मैं भारत की माननीय राष्ट्रपति को हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मुझे लगातार सहयोग और एक शांतिपूर्ण कार्य संबंध प्रदान किया। यह मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव रहा।'

 यहां से पता चलता है कि जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य की समस्या के कारण उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है।

आगे की पड़ताल में हमने ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें प्रेस सूचना ब्यूरो की एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 14 मई 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताया गया है। ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसी सैन्य प्रतिक्रिया है, जिसमें भारत की सेना ने असममित युद्ध के उभरते स्वरूप के प्रति कार्रवाई की है। आतंकवाद के जरिए भारत के सेना के साथ-साथ निहत्थे नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है। अप्रैल 2025 में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने इस बदलाव की एक गंभीर चेतावनी दी। भारत की प्रतिक्रिया सटीक और रणनीतिक थी। भारतीय बलों ने बिना नियंत्रण रेखा या अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार किए आतंकवाद के बुनियादी ढांचे पर हमला किया। और कई खतरों का सफाया कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर सैन्य अभियानों में तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है।

यहां से पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। इसके साथ ही जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य की समस्या के कारण से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है। 

पड़ताल का नतीजा

हमने अपने पड़ताल में पाया कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य समस्या के कारण से उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दिया है। उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है। इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed